पटना: बिहार की राजधानी पटना की मेयर सीता साहू की बहू श्वेता कुमारी वार्ड 58 की पार्षद निर्वाचित हुई हैं. परिणाम की घोषणा के बाद नवनिर्वाचित पार्षद श्वेता कुमारी और मेयर सीता साहू के आवास पर जीत का जश्न शुरू हो गया गया. वहीं समर्थकों में भी इस खबर को सुनने के साथ खुशी की लहर दौड़ गई. एक ही घर में मेयर और वार्ड पार्षद का पद आने से डबल खुशियां मनाई जा रही है. कलतक सास बहू किचन संभाल रही थी और अब पटना और अपने वार्ड को सजाने संवारने में जुटी हैं.
ये भी पढ़ें: Patna News: महापौर के पतोहू के नामांकन में उमड़ा पार्षदों का हूजूम, बोलीं- 'जनता का मिल रहा प्यार और समर्थन'
बहू की जीत के बाद पटनदेवी पहुंची मेयर: पहले अपने हक में वोट मांगने वाली मेयर सीता साहू, अपने बहु के समर्थन में वार्ड 58 की जनता से वोट मांगकर जीत सुनिश्चित कराई है. मेयर सीता साहू ने अपने बहू रानी श्वेता को जीत की बधाई दी. इसके अलावा जब मेयर सीता साहू और उनके समर्थकों को श्वेता की जीत की खबर मिली, तो मेयर सबसे पहले शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर पहुंची. वहां उन्होंने पूजा कर इस जीत को अपने वार्ड की जनता की जीत बताया.
'जीत का श्रेय वार्ड की जनता को देती हूं': नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद श्वेता कुमारी ने अपनी जीत के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि मैं वार्ड 58 की जनता को धन्यवाद देना चाहती हूं. उनलोगों ने मुझ पर विश्वास जताया है. इसी विश्वास के साथ मैं उनके लिए काम करूंगी. जीत का श्रेय वार्ड की जनता और मेरी मां को देती हूं. रीवर फ्रंट का काम प्राथमिकता में है. इसके अलावा राशन कार्ड, रोड, नाला आदि का भी काम किया जाएगा.
"मैं वार्ड 58 की जनता को धन्यवाद देना चाहती हूं. उनलोगों ने मुझ पर विश्वास जताया है. इसी विश्वास के साथ मैं उनके लिए काम करूंगी. जीत का श्रेय वार्ड की जनता और मेरी मां को देती हूं" - श्वेता कुमारी, नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद
'अपनी कमर से चाबी निकालकर बहू को दे दी है': वहीं मेयर सीता साहू ने बहू की जीत पर काफी खुशी जताई और शुभकामना देते हुए कहा कि मैंने अपने कमर से चाबी निकालकर अपनी बहू को सौंप दिया है. मैं पूरे पटना को देखूंगी और वह वार्ड 58 को चलाएंगी. मैं पटना की समस्या को देखूंगी. उनके वार्ड में जो काम मुझसे अधूरा रह गया है. वह मेरी बहू पूरा करेगी.
"मैंने अपने कमर से चाबी निकालकर अपनी बहू को सौंप दिया है. मैं पूरे पटना को देखूंगी और वह वार्ड 58 को चलाएंगी. मैं पटना की समस्या को देखूंगी. उनके वार्ड में जो काम मुझसे अधूरा रह गया है. वह मेरी बहू पूरा करेगी"- सीता साहू, मेयर, पटना