पटना: भीषण गर्मी और चिलमिलाती धूप में इंसान से लेकर पशु-पक्षी सभी को ठंडे पानी की तलाश रहती है. लोगों के लिए तो जगह-जगह प्याऊ और नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल जाती है. लेकिन पक्षियों को पानी के लिए दूर-दूर भटकना पड़ता है. ऐसे में पटना की मेयर सीता साहू ने कहा कि लोगों की जिम्मेदारी है कि वे पक्षियों के लिए दाना और पानी की उचित व्यवस्था करें ताकि खुले आसमान और धूप में भ्रमण करने वाले पंछियों को राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें- शिवहर: लू और भीषण गर्मी से बचाव को लेकर डीडीसी ने की बैठक
पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था
पटना की मेयर सीता साहू ने अपने घर की छत पर पक्षियों के लिए दाना-पानी की समुचित व्यवस्था की है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि गर्मी का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. जिसके कारण नदी तालाब का पानी सूख जाता है और पक्षियों के लिए पानी की किल्लत हो जाती है. जिसकी वजह से उनकी मौत भी हो जाती है.
पक्षियों को गर्मी से दिलायें राहत
मेयर ने कहा कि इंसान की गलती का खमियाजा पक्षी भुगत रहे हैं. जिनसे उनकी दुर्लभ प्रजाती विलुप्त होती जा रही है और यही कारण है कि प्रकृति और पर्यावरण दोनों अंसन्तुलित हो रहा है. इसलिए आप सभी पक्षियों के प्रजातियों की सेवा करें. उन्होंने कहा कि बेजुबान पक्षियों के लिए सभी लोग अपने-अपने छत पर दाना-पानी की व्यवस्था करें ताकि पक्षियों को इस भीषण गर्मी में राहत मिल सके.