ETV Bharat / state

स्वच्छता रैंकिंग में पटना ने लगाई लंबी छलांग, मेयर बोलीं- जल्द देंगे इंदौर को टक्कर

राजधानी पटना देश के सौ सबसे स्वच्छ शहरों में अपनी जगह नहीं बना पाया. लेकिन इस बार इसकी रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है.

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 9:23 PM IST

Patna
Patna

पटना: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणामों की घोषणा की गई है. देश के साफ शहर कौन-कौन से हैं, इसका आधिकारिक आंकड़ा सरकार की तरफ से जारी कर दिया गया है. राजधानी पटना देश के सौ सबसे स्वच्छ शहरों में अपनी जगह नहीं बना पाया. लेकिन इस बार इसकी रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है.

नगर निगम की मेयर सीता साहू ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2022 तक आते-आते पटना सफाई के मामले में इंदौर को टक्कर देगा. पूर्वी रीजन के राज्यों के शहरों में पटना स्वच्छता के मामले में 47वें स्थान पर आ गया है. पिछले साल आए पटना में भीषण जलजमाव के बाद इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि साफ शहरों के मामले में इसकी और किरकिरी होगी.

जारी की गई स्वच्छता रैंकिंग
जारी की गई स्वच्छता रैंकिंग

105वें स्थान पर पहुंचा पटना
वहीं गुरुवार को शहरी विकास मंत्रालय ने देश के सबसे साफ और स्वच्छ शहरों की रैंकिंग जारी की. इसमें पटना की रैंकिंग में काफी सुधार देखने को मिला है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक पटना पूरे भारत में स्वच्छत शहरों की श्रेणी में 105वें स्थान पर आ गया है. जबकि साल 2019 में जारी आंकड़े में पटना 318वें स्थान पर था. पटना की मेयर का कहना है कि सभी के सहयोग से ही रैंकिंग में सुधार हुआ है. इसके लिए सभी को बधाई है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि 2022 तक हम टॉप 50 में आ जाएं.

देखें पूरी रिपोर्ट

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ मिलकर शहर चमकाने के लिए निगम का प्लान

1. इंटेलिजेंट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना: नगर निगम के ठोस अपशिष्ट प्रबंध को मजबूती प्रदान करने के लिए पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इंटेलिजेंट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना पर कार्य किया जा रहा है. परियोजना के अंतर्गत आम जन को ना सिर्फ घऱ से कचरा उठाए जाने की जानकारी प्राप्त होगी, बल्कि कचरा गाड़ी का रियल टाइम, लोकेशन, कचरा शुल्क भुगतान, वार्ड के सफाई इंस्पेक्टर की जानकारी समेत अन्य सुविधाएं भी फोन पर प्राप्त हो जाएगी.

2. रामचक बैरिया में खत्म होगा कूड़े का अंबार: रामचक बैरिया कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में विगत वर्षों में कूड़े का पहाड़ बन गया है. इससे ना सिर्फ आसपास रहने वाले लोगों को दुर्गंध की परेशानी झेलनी पड़ती है, बल्कि यह जानलेवा भी है. इसलिए पूरे ‘लेजेंड्री वेस्ट’ को समतल कर पेड़-पौधे लगाने की योजना पटना नगर निगम ने तैयार की है.

3. ट्रांसफर स्टेशन: कचरा प्रबंधन के उद्देश्य से पटना नगर निगम द्वारा शीघ्र गर्दनीबाग और अगमकुआं में ट्रांसफर स्टेशन का संचालन प्रारंभ किया जाएगा.

इनके अतिरिक्त धीरे-धीरे सभी वार्डों में सूखा और गीला कचरा पृथक्करण के लिए विशेष अभियान चलाकर आम जन को जागरुक किया जाएगा. गुरुवार को कंकड़बाग अंचल में यह अभियान लॉन्च किया गया. इसके अंतर्गत नगर निगम की टीम द्वारा घऱ-घर जाकर लोगों को सूखा और गीला कचरा अलग-अलग इकट्ठा करने संबंधी जानकारी दी गई.

पटना: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणामों की घोषणा की गई है. देश के साफ शहर कौन-कौन से हैं, इसका आधिकारिक आंकड़ा सरकार की तरफ से जारी कर दिया गया है. राजधानी पटना देश के सौ सबसे स्वच्छ शहरों में अपनी जगह नहीं बना पाया. लेकिन इस बार इसकी रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है.

नगर निगम की मेयर सीता साहू ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2022 तक आते-आते पटना सफाई के मामले में इंदौर को टक्कर देगा. पूर्वी रीजन के राज्यों के शहरों में पटना स्वच्छता के मामले में 47वें स्थान पर आ गया है. पिछले साल आए पटना में भीषण जलजमाव के बाद इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि साफ शहरों के मामले में इसकी और किरकिरी होगी.

जारी की गई स्वच्छता रैंकिंग
जारी की गई स्वच्छता रैंकिंग

105वें स्थान पर पहुंचा पटना
वहीं गुरुवार को शहरी विकास मंत्रालय ने देश के सबसे साफ और स्वच्छ शहरों की रैंकिंग जारी की. इसमें पटना की रैंकिंग में काफी सुधार देखने को मिला है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक पटना पूरे भारत में स्वच्छत शहरों की श्रेणी में 105वें स्थान पर आ गया है. जबकि साल 2019 में जारी आंकड़े में पटना 318वें स्थान पर था. पटना की मेयर का कहना है कि सभी के सहयोग से ही रैंकिंग में सुधार हुआ है. इसके लिए सभी को बधाई है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि 2022 तक हम टॉप 50 में आ जाएं.

देखें पूरी रिपोर्ट

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ मिलकर शहर चमकाने के लिए निगम का प्लान

1. इंटेलिजेंट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना: नगर निगम के ठोस अपशिष्ट प्रबंध को मजबूती प्रदान करने के लिए पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इंटेलिजेंट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना पर कार्य किया जा रहा है. परियोजना के अंतर्गत आम जन को ना सिर्फ घऱ से कचरा उठाए जाने की जानकारी प्राप्त होगी, बल्कि कचरा गाड़ी का रियल टाइम, लोकेशन, कचरा शुल्क भुगतान, वार्ड के सफाई इंस्पेक्टर की जानकारी समेत अन्य सुविधाएं भी फोन पर प्राप्त हो जाएगी.

2. रामचक बैरिया में खत्म होगा कूड़े का अंबार: रामचक बैरिया कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में विगत वर्षों में कूड़े का पहाड़ बन गया है. इससे ना सिर्फ आसपास रहने वाले लोगों को दुर्गंध की परेशानी झेलनी पड़ती है, बल्कि यह जानलेवा भी है. इसलिए पूरे ‘लेजेंड्री वेस्ट’ को समतल कर पेड़-पौधे लगाने की योजना पटना नगर निगम ने तैयार की है.

3. ट्रांसफर स्टेशन: कचरा प्रबंधन के उद्देश्य से पटना नगर निगम द्वारा शीघ्र गर्दनीबाग और अगमकुआं में ट्रांसफर स्टेशन का संचालन प्रारंभ किया जाएगा.

इनके अतिरिक्त धीरे-धीरे सभी वार्डों में सूखा और गीला कचरा पृथक्करण के लिए विशेष अभियान चलाकर आम जन को जागरुक किया जाएगा. गुरुवार को कंकड़बाग अंचल में यह अभियान लॉन्च किया गया. इसके अंतर्गत नगर निगम की टीम द्वारा घऱ-घर जाकर लोगों को सूखा और गीला कचरा अलग-अलग इकट्ठा करने संबंधी जानकारी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.