पटना: बिहार को पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन मिलने के बाद एक और सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन परिचालन का उद्घाटन करेंगे. ये ट्रेन 26 सितंबर से यात्रियों के लिए चलने लगेगी. इसको लेकर रेट चार्ट तैयार किया गया है. जिसमें अलग-अलग श्रेणी के लिए किराया तय किया गया है. जिसमें पटना के अलावा रूप पर आने वाले स्टेशनों से भी किराया तय किया गया है.
ये भी पढ़ें- Patna Howrah Vande Bharat Train: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का दूसरा ट्रायल आज, जानें किराया और टाइमिंग
पीएम मोदी करेंगे ट्रेन का उद्घाटन: जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन समेत कुल 9 वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ करेंगे. पटना जंक्शन पर 10:45 बजे समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे.
6 घंटे 30 मिनट में तय होगी दूसरी: यह ट्रेन बिहार की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. इससे पहले पटना-रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन चल रही है. पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा के बीच लगभग 532 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे 35 मिनट में तय करेगी. इस रेलखंड पर मौजूदा तेज ट्रेनों की तुलना में लगभग 1 घंटे 30 मिनट यात्रा का समय कम होगा. यह ट्रेन पटना और हावड़ा से बुधवार को छोड़कर सभी दिन परिचालित की जाएगी.
दो श्रेणी के कोच लगेंगेः हावड़ा वंदे भारत में कुल 08 कोच होंगे, जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी का एक कोच, वातानुकूलित चेयर कार के 7 कोच होंगे. एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 52 तथा वातानुकूलित चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 478 होंगी. इसके लिए अलग अलग श्रेणी के लिए अलग अलग किराया तय किया गया है.
सफर करने में इतना लगेंगे इतने रुपए: पटना से हावड़ा के बीच एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2025 रुपए और कैटरिंग शुल्क के साथ 2723 रुपए रखा गया है. वहीं वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी में पटना से हावड़ा के मध्य का किराया 1160 रुपए और कैटरिंग शुल्क के साथ किराया 1505 रुपए तय किया गया है. जबकि, मोकामा से हावड़ा के बीच एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1975 रुपए और कैटरिंग शुल्क के साथ किराया 2375 रुपए है. इसके अलावा वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी का किराया 995 रुपए और कैटरिंग शुल्क के साथ किराया 1340 रुपए है.