ETV Bharat / state

पटना HC में डॉ राजेन्द्र प्रसाद के स्मारकों की बदहाली मामले में सुनवाई, बिहार विद्यापीठ को फटकार - Bihar Vidyapeeth

कोर्ट ने बिहार विद्यापीठ के प्रबंधन समिति की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई. जीरादेई स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद के म्यूजियम संग्रहालय के लिए उनके निजी भूमि को राज्य सरकार को हस्तगत किये जाने के मामले में डीएम सिवान को चार दिनों के अंदर हलफनामा दायर करने का भी निर्देश है.

Patna High Court
Patna High Court
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 3:00 PM IST

पटना: डॉ राजेन्द्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad) के स्मारकों की दुर्दशा पर दायर जनहित याचिका पर सोमवार को पटना हाईकोर्ट (Patna High Court ) में सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की खंडपीठ ने विकास कुमार की इस जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बिहार विद्यापीठ के सम्बन्ध में दायर हलफनामा पर असंतोष व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: गायघाट बालिका गृह कांड ने बढ़ाई बिहार सरकार की परेशानी, 7 फरवरी को हाईकोर्ट में देना होगा जवाब

हाईकोर्ट ने बिहार विद्यापीठ को निर्देश दिया कि वहां हुए अतिक्रमण का विस्तृत ब्यौरा पेश करे. इसमें अतिक्रमणकारियों के नाम, इस सम्बन्ध में विभिन्न अदालतों में सुनवाई के लिए लंबित मामलों और उनके नाम, जो इन भूमि पर अपना दावा करते हैं. साथ ही हाईकोर्ट ने बिहार विद्यापीठ से जुड़े विवादित भूमि की खरीद बिक्री पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने बिहार विद्यापीठ के तमाम जमीन के स्वत्व सम्बन्धित कागजात पटना डीएम कार्यालय को हस्तगत करने का निर्देश विद्यापीठ की प्रबन्ध समिति को दिया है.

ये भी पढ़ें: डॉ राजेन्द्र प्रसाद के स्मारकों की बदहाली को लेकर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, दिए ये निर्देश

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने पटना के बांस घाट स्थित डा राजेंद्र प्रसाद की समाधि स्थल और बिहार विद्यापीठ के हालात का जायजा लेने के लिए याचिकाकर्ता अधिवक्ता विकास कुमार को पटना के जिलाधिकारी के साथ भेजा था. उन्होंने कोर्ट को वहां की वस्तुस्थिति से अवगत कराया.

कोर्ट ने पटना के जिलाधिकारी को डॉ राजेंद्र प्रसाद के बांस घाट स्थित समाधि स्थल के सौंदर्यीकरण व विकास के लिए योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने बिहार विद्यापीठ के प्रबंधन समिति की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई. जीरादेई स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद के म्यूजियम संग्रहालय के लिए उनके निजी भूमि को राज्य सरकार को हस्तगत किये जाने के मामले में डीएम सिवान को चार दिनों के अंदर हलफनामा दायर करने का भी निर्देश है.

ये भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट ने सिवान और पटना के DM को दिया हलफनामा दायर करने का निर्देश, ये है मामला

जीरादेई सड़क से स्मारक स्थल तक जाने के लिए रेलवे लाइन के नीचे से भूमिगत रास्ता (अंदर पास) बनाने हेतु डीआरएम वाराणसी को पक्षकार बनाते हुए रेलवे को जीरादेई में स्थल निरीक्षण कर एक्शन प्लान बनाने निर्देश दिया है.

रेलवे के अधिवक्ता सिद्धार्थ प्रसाद ने कोर्ट को बताया कि इस सिलसिले में वाराणसी रेल डिवीजन के अफसरों की अगुवाई में एक समिति गठित हो गई है, जो स्थल निरीक्षण कर सिवान जिला प्रशासन के साथ बैठक करेगी. इस बैठक के बारे में जानकारी मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को की जाएगी.

ये भी पढ़ें: डॉ. राजेंद्र प्रसाद के स्मारकों की दुर्दशा पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: डॉ राजेन्द्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad) के स्मारकों की दुर्दशा पर दायर जनहित याचिका पर सोमवार को पटना हाईकोर्ट (Patna High Court ) में सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की खंडपीठ ने विकास कुमार की इस जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बिहार विद्यापीठ के सम्बन्ध में दायर हलफनामा पर असंतोष व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: गायघाट बालिका गृह कांड ने बढ़ाई बिहार सरकार की परेशानी, 7 फरवरी को हाईकोर्ट में देना होगा जवाब

हाईकोर्ट ने बिहार विद्यापीठ को निर्देश दिया कि वहां हुए अतिक्रमण का विस्तृत ब्यौरा पेश करे. इसमें अतिक्रमणकारियों के नाम, इस सम्बन्ध में विभिन्न अदालतों में सुनवाई के लिए लंबित मामलों और उनके नाम, जो इन भूमि पर अपना दावा करते हैं. साथ ही हाईकोर्ट ने बिहार विद्यापीठ से जुड़े विवादित भूमि की खरीद बिक्री पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने बिहार विद्यापीठ के तमाम जमीन के स्वत्व सम्बन्धित कागजात पटना डीएम कार्यालय को हस्तगत करने का निर्देश विद्यापीठ की प्रबन्ध समिति को दिया है.

ये भी पढ़ें: डॉ राजेन्द्र प्रसाद के स्मारकों की बदहाली को लेकर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, दिए ये निर्देश

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने पटना के बांस घाट स्थित डा राजेंद्र प्रसाद की समाधि स्थल और बिहार विद्यापीठ के हालात का जायजा लेने के लिए याचिकाकर्ता अधिवक्ता विकास कुमार को पटना के जिलाधिकारी के साथ भेजा था. उन्होंने कोर्ट को वहां की वस्तुस्थिति से अवगत कराया.

कोर्ट ने पटना के जिलाधिकारी को डॉ राजेंद्र प्रसाद के बांस घाट स्थित समाधि स्थल के सौंदर्यीकरण व विकास के लिए योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने बिहार विद्यापीठ के प्रबंधन समिति की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई. जीरादेई स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद के म्यूजियम संग्रहालय के लिए उनके निजी भूमि को राज्य सरकार को हस्तगत किये जाने के मामले में डीएम सिवान को चार दिनों के अंदर हलफनामा दायर करने का भी निर्देश है.

ये भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट ने सिवान और पटना के DM को दिया हलफनामा दायर करने का निर्देश, ये है मामला

जीरादेई सड़क से स्मारक स्थल तक जाने के लिए रेलवे लाइन के नीचे से भूमिगत रास्ता (अंदर पास) बनाने हेतु डीआरएम वाराणसी को पक्षकार बनाते हुए रेलवे को जीरादेई में स्थल निरीक्षण कर एक्शन प्लान बनाने निर्देश दिया है.

रेलवे के अधिवक्ता सिद्धार्थ प्रसाद ने कोर्ट को बताया कि इस सिलसिले में वाराणसी रेल डिवीजन के अफसरों की अगुवाई में एक समिति गठित हो गई है, जो स्थल निरीक्षण कर सिवान जिला प्रशासन के साथ बैठक करेगी. इस बैठक के बारे में जानकारी मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को की जाएगी.

ये भी पढ़ें: डॉ. राजेंद्र प्रसाद के स्मारकों की दुर्दशा पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.