पटना: भारी बारिश के कारण राजधानी के कई इलाके डूब चुके हैं. हालात बहुत भयावह हैं. आवागमन ठप हो चुका है. सड़कें झील में तब्दील हो चुकी हैं. कई इलाकों में गंभीर हालात हैं. कंकड़बाग के अलावे राजेंद्र नगर, कदमकुआं में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है.
बोट में नजर आए हाईकोर्ट के जज
हालात ऐसे हैं कि रविवार को पटना हाईकोर्ट के जज ने भी घर से बाहर निकलने के लिए एसडीआरएफ बोट का सहारा लिया. दरअसल, भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के बीच पटना हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति मधुरेश प्रसाद अपने परिवार समेत एसडीआरएफ की बोट में नजर आए.
यह भी देखें: मुसीबत में पटना, देखें राजधानी की भयावह तस्वीरें
हालात से निपटने के लिए सरकार गंभीर
बता दें कि कदमकुआं में न्यायमूर्ति मधुरेश प्रसाद का आवास है. बीते दो दिनों से वहां जलजमाव की स्थिति है. हालात काफी गंभीर हैं. ऐसे पर भी लगातार हो रही बारिश ने समस्या और बढ़ा रखी है. गौरतलब है कि स्थिति से निपटने के लिए सरकार गंभीर नजर आ रही है. सीएम ने लगातार दूसरी बार अधिकारियों के साथ बैठक की है. पटना के कई इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं.