पटनाः पटना हाइकोर्ट ने बीसीसीआई और बीसीए (Bihar Cricket Association) को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब तलब किया है. जस्टिस मोहित कुमार शाह ने आदित्य प्रकाश वर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया. याचिकाकर्ता आदित्य प्रकाश वर्मा ने आरोप लगाया था कि बीसीए में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं बरती जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर उठाए सवाल, कहा- छोटे राज्य हमसे आगे
बीसीए में गड़बड़ी के आरोपः उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में बीसीसीआई को अवगत कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने अपनी याचिका में मांग की है कि जिस तरह जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन को अधिकार रहित कर, जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने एक कमिटी द्वारा जांच कराई थी, उसी प्रकार पटना हाइकोर्ट भी एक कमिटी गठित कर बी सी ए के क्रियाकलापों की जांच कराए. इससे बीसीए में बरती जा रही सारी गड़बड़ी उजागर होगा. इस मामले फिर छह सप्ताह बाद सुनवाई की जाएगी.