ETV Bharat / state

पटनाः वैक्सीनेशन अभियान में खूब दिलचस्पी ले रहे बुजुर्ग - पटना में कोरोना का टीका ले रहे सीनियर सिटीजन

कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान में सीनियर सिटीजन काफी अभिरुचि ले रहे हैं. काफी संख्या में पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. और दूसरों से वैक्सीनेशन की अपील भी कर रहे हैं.

वैक्सीन लेते बुजुर्ग
वैक्सीन लेते बुजुर्ग
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 4:01 PM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. इस अभियान में सीनियर सिटीजन काफी अभिरुचि ले रहे हैं. अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. बुजुर्ग वैक्सीनेशन को लेकर सरकार की व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट हैं. लोगों से अपील कर रहे हैं कि वैक्सीनेशन के मौका को बर्बाद ना करें. वैक्सीनेशन सेंटर पर आकर वैक्सीन लगवाएं. राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल की बात करें तो यहां 2 मार्च से वैक्सीनेशन शुरू हुआ है. प्रतिदिन ढाई सौ से 300 लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है.

वैक्सीन लेने पहुंचे लोग
वैक्सीन लेने पहुंचे लोग

ये भी पढ़ें- मुंगेर: जमीन विवाद में तीन लोगों की हत्या, पुलिस के 3 जवान भी घायल

वैक्सीन लेने के बाद सीनियर सिटीजन ने की अपील
न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन लेने के बाद निकलते हुए हाईकोर्ट के कर्मी रामनारायण मंडल ने बताया कि उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन आज शनिवार के दिन सुबह में कराया और आज ही उनका वैक्सीनेशन भी हो गया. वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए उन्हें अधिक इंतजार भी नहीं करना पड़ा. और वैक्सीन लगवाने के दौरान उन्हें बिल्कुल भी दर्द भी महसूस नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. वह 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से अपील करना चाहेंगे कि इस अभियान का फायदा उठाएं और वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं.

देखें पूरी रिपोर्ट

ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की है सुविधा
न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए तीन स्पॉट तैयार किए हैं. जिसमें एक स्पॉट पर हाईकोर्ट के कर्मियों का वैक्सीनेशन हो रहा है. दूसरे पर स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का और तीसरे वैक्सीनेशन स्पॉट पर आम लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है. जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के कुछ बीमारियों से ग्रसित और 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति का टीकाकरण हो रहा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा है, जो लोग पहले से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर पहुंच रहे हैं. उनका भी वैक्सीनेशन हो रहा है. जो लोग अस्पताल में आ कर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, उनका भी रजिस्ट्रेशन कर ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन हो रहा है.

वैक्सीन लेने पहुंचे लोग
वैक्सीन लेने पहुंचे लोग

उन्होंने बताया कि अभियान में सीनियर सिटीजन काफी अभिरुचि ले रहे हैं. प्रतिदिन काफी संख्या में सीनियर सिटीजन पहुंच रहे हैं और उनका वैक्सीनेशन भी हो रहा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 300 के करीब वैक्सीनेशन हो रहे हैं.

पटना: प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. इस अभियान में सीनियर सिटीजन काफी अभिरुचि ले रहे हैं. अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. बुजुर्ग वैक्सीनेशन को लेकर सरकार की व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट हैं. लोगों से अपील कर रहे हैं कि वैक्सीनेशन के मौका को बर्बाद ना करें. वैक्सीनेशन सेंटर पर आकर वैक्सीन लगवाएं. राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल की बात करें तो यहां 2 मार्च से वैक्सीनेशन शुरू हुआ है. प्रतिदिन ढाई सौ से 300 लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है.

वैक्सीन लेने पहुंचे लोग
वैक्सीन लेने पहुंचे लोग

ये भी पढ़ें- मुंगेर: जमीन विवाद में तीन लोगों की हत्या, पुलिस के 3 जवान भी घायल

वैक्सीन लेने के बाद सीनियर सिटीजन ने की अपील
न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन लेने के बाद निकलते हुए हाईकोर्ट के कर्मी रामनारायण मंडल ने बताया कि उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन आज शनिवार के दिन सुबह में कराया और आज ही उनका वैक्सीनेशन भी हो गया. वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए उन्हें अधिक इंतजार भी नहीं करना पड़ा. और वैक्सीन लगवाने के दौरान उन्हें बिल्कुल भी दर्द भी महसूस नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. वह 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से अपील करना चाहेंगे कि इस अभियान का फायदा उठाएं और वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं.

देखें पूरी रिपोर्ट

ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की है सुविधा
न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए तीन स्पॉट तैयार किए हैं. जिसमें एक स्पॉट पर हाईकोर्ट के कर्मियों का वैक्सीनेशन हो रहा है. दूसरे पर स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का और तीसरे वैक्सीनेशन स्पॉट पर आम लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है. जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के कुछ बीमारियों से ग्रसित और 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति का टीकाकरण हो रहा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा है, जो लोग पहले से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर पहुंच रहे हैं. उनका भी वैक्सीनेशन हो रहा है. जो लोग अस्पताल में आ कर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, उनका भी रजिस्ट्रेशन कर ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन हो रहा है.

वैक्सीन लेने पहुंचे लोग
वैक्सीन लेने पहुंचे लोग

उन्होंने बताया कि अभियान में सीनियर सिटीजन काफी अभिरुचि ले रहे हैं. प्रतिदिन काफी संख्या में सीनियर सिटीजन पहुंच रहे हैं और उनका वैक्सीनेशन भी हो रहा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 300 के करीब वैक्सीनेशन हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.