पटना: आने वाले दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त रहे, इसको लेकर पटना कलेक्ट्रेट जिला समाहरणालय कक्ष में बैठक हुई. इसमें दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई. यह बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में हुई. जहां एसएसपी संग सिटी एसपी और प्रशासन के कई लोग मौजूद रहे.
सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था होगी सुचारू
बैठक में जिला अधिकारी कुमार रवि ने बताया कि दुर्गा पूजा में दूरदराज से लोग दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए राजधानी पहुंचते हैं. ऐसे में शहर की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बैठक में पुलिस और प्रशासन को ब्रीफ किया गया है. उनसे कहा गया है कि पूजा के दौरान शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखनी है.
गांधी मैदान की सुरक्षा है अहम
जिलाधिकारी ने बताया कि 8 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान के साथ-साथ राजधानी के अन्य मैदानों में रावण वध होना है. जिसमें रावण वध की तैयारियों के साथ गांधी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था पर खास निगरानी रहेगी. ऐसे में जिलाधिकारी ने पुलिस प्रभारियों को दुर्गा पूजा और रावण वध के दौरान जिले में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के आदेश दिए.