ETV Bharat / state

Bihar Politics: बूथ स्तर पर BJP की पोल खोलने के लिए अभियान चलाएगा JDU, बैठक में रणनीति पर मंथन - Patna News

पटना जिला जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने और बूथ स्तर पर भारतीय जनता पार्टी की पोल खोलने का संकल्प लिया गया. इस दौरान जिला प्रभारियों और विधानसभा प्रभारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही 15 जून को प्रस्तावित महागठबंधन के प्रदर्शन को लेकर भी विचार विर्मश हुआ.

पटना जिला जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक
पटना जिला जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 6:50 AM IST

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार की सत्ता पर काबिज जनता दल यूनाइटेड ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. अलग-अलग मोर्चों की लगातार बैठक हो रही हैं. इसी क्रम में शनिवार को पार्टी मुख्यालय अन्तर्गत जेडीयू के पटना जिलाध्यक्ष आशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में पटना जिला जनता दल (यू) कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों के संबंध में समग्र रूप से चर्चा हुई और 15 जून को महागठबंधन की ओर से आयोजित धरना-प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: महागठबंधन में हो गया तय, बनेगी को-ऑर्डिनेशन कमिटी, 15 जून को प्रखंड स्तर पर प्रदर्शन की रणनीति

इन मुद्दों को लेकर बनी रणनीति: इस मौके पर मौजूद पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, संविधान पर हमला और जातिगत गणना जैसे तमाम गंभीर मुद्दों पर बूथ स्तर तक भाजपा के केंद्र सरकार का पोल खोलने का संकल्प लिया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने पर चर्चा हुई.

आम चुनाव के मद्देनजर नेताओं को मिला टास्क: वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर जेडीयू की तरफ से हर स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है. जिला प्रभारियों और विधानसभा प्रभारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. सभी जिले में पार्टी का कार्यक्रम चल रहा है. ऐसे में इस पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. पटना जिला कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य रूप से प्रमण्डल प्रभारी सन्तोष पान, पूर्व सांसद डाॅ. रंजन प्रसाद यादव, मुख्यालय प्रभारी अरुण कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी वाल्मीकि सिंह, पूर्व विधायक अरुण मांझी और पूर्व विधायक सुखदेव त्यागी शामिल हुए.

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार की सत्ता पर काबिज जनता दल यूनाइटेड ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. अलग-अलग मोर्चों की लगातार बैठक हो रही हैं. इसी क्रम में शनिवार को पार्टी मुख्यालय अन्तर्गत जेडीयू के पटना जिलाध्यक्ष आशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में पटना जिला जनता दल (यू) कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों के संबंध में समग्र रूप से चर्चा हुई और 15 जून को महागठबंधन की ओर से आयोजित धरना-प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: महागठबंधन में हो गया तय, बनेगी को-ऑर्डिनेशन कमिटी, 15 जून को प्रखंड स्तर पर प्रदर्शन की रणनीति

इन मुद्दों को लेकर बनी रणनीति: इस मौके पर मौजूद पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, संविधान पर हमला और जातिगत गणना जैसे तमाम गंभीर मुद्दों पर बूथ स्तर तक भाजपा के केंद्र सरकार का पोल खोलने का संकल्प लिया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने पर चर्चा हुई.

आम चुनाव के मद्देनजर नेताओं को मिला टास्क: वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर जेडीयू की तरफ से हर स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है. जिला प्रभारियों और विधानसभा प्रभारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. सभी जिले में पार्टी का कार्यक्रम चल रहा है. ऐसे में इस पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. पटना जिला कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य रूप से प्रमण्डल प्रभारी सन्तोष पान, पूर्व सांसद डाॅ. रंजन प्रसाद यादव, मुख्यालय प्रभारी अरुण कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी वाल्मीकि सिंह, पूर्व विधायक अरुण मांझी और पूर्व विधायक सुखदेव त्यागी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.