ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना में भाड़ी गड़बड़ी, डीडीसी ने अधिकारियों को लगाई फटकार - MASAURHI NEWS

पटना डीडीसी ने धनरुआ प्रखंड के कई गांव का दौड़ा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री की महत्वकाक्षी योजना हर घर नल जल में भाड़ी गड़बड़ी देखने को मिली. डीडीसी ने कहा इस योजना में कोई भी गड़बड़ी बिल्कुल ही बर्दास्त नहीं कि जाएगी. अगर कोई भी गड़बड़ी में दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त से सख्त करवाई की जाएगी.

मसौढ़ी
मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना में भाड़ी गड़बड़ी
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 10:32 AM IST

मसौढ़ी: सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल योजना के कार्यों की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने टीम गठित कर धनरुआ प्रखंड के सभी 20 पंचायतों की जांच की. इस दौरान बहुत सारी गड़बड़ियां पाई गई.

ये भी पढ़ें ...'बीजेपी प्रवक्ता को गोली मारा जाना चिंता का विषय, लाल किले पर उपद्रव के पीछे विपक्ष का हाथ'

डीडीसी ने लगाई कड़ी फटकार
बताया गया कि विजयपुरा में उक्त पईन की उड़ाही को लेकर जिला से कुल 4 लाख 16 हजार की राशि आवंटित की गई थी लेकिन जांच में पाया गया कि इस कार्य में महज एक लाख रूपए की खर्च की गई है. इसपर डीडीसी ने फौरन संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी, जेईई समेत अन्य कर्मियों की जमकर क्लास लगाई और उन्हें कड़ी फटकार के साथ आवंटित कुल राशि को रिकवर करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें ...भोजपुरः स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट के बाद खिलाई जहर, मौत

जल जीवन हरियाली योजना में भी गड़बड़ी
इसी तरह जल जीवन हरियाली योजना के तहत पंचायत में 200 पौधे लगाने के लिए इतने ही गड्ढे खोदे गए थे लेकिन जांच में पाया गया कि उक्त गड्ढे में एक भी पौधा नहीं लगाया गया. इसपर भी उन्होंने मौजूद अधिकारियों की क्लास लगाई और उन्हें खिलाफ सख्त कारवाई करने बात कही.

इंदिरा आवास योजना में भी धोखाधड़ी
डीडीसी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान इंदिरा आवास योजना से जुड़े कुछ मामले की भी जांच की. इस बीच उन्होंने एक लाभार्थी द्वारा राशि ले लेने के बाद भी मकान नहीं बनाए जाने पर उसे 15 दिन की मोहलत देते हुए चेताया कि इस अवधि में कार्य नहीं कराया तो उसका पैसा रिकवर कर उसके खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. मौके पर धनरुआ बीडीओ अजय कुमार समेत अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे.

मसौढ़ी: सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल योजना के कार्यों की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने टीम गठित कर धनरुआ प्रखंड के सभी 20 पंचायतों की जांच की. इस दौरान बहुत सारी गड़बड़ियां पाई गई.

ये भी पढ़ें ...'बीजेपी प्रवक्ता को गोली मारा जाना चिंता का विषय, लाल किले पर उपद्रव के पीछे विपक्ष का हाथ'

डीडीसी ने लगाई कड़ी फटकार
बताया गया कि विजयपुरा में उक्त पईन की उड़ाही को लेकर जिला से कुल 4 लाख 16 हजार की राशि आवंटित की गई थी लेकिन जांच में पाया गया कि इस कार्य में महज एक लाख रूपए की खर्च की गई है. इसपर डीडीसी ने फौरन संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी, जेईई समेत अन्य कर्मियों की जमकर क्लास लगाई और उन्हें कड़ी फटकार के साथ आवंटित कुल राशि को रिकवर करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें ...भोजपुरः स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट के बाद खिलाई जहर, मौत

जल जीवन हरियाली योजना में भी गड़बड़ी
इसी तरह जल जीवन हरियाली योजना के तहत पंचायत में 200 पौधे लगाने के लिए इतने ही गड्ढे खोदे गए थे लेकिन जांच में पाया गया कि उक्त गड्ढे में एक भी पौधा नहीं लगाया गया. इसपर भी उन्होंने मौजूद अधिकारियों की क्लास लगाई और उन्हें खिलाफ सख्त कारवाई करने बात कही.

इंदिरा आवास योजना में भी धोखाधड़ी
डीडीसी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान इंदिरा आवास योजना से जुड़े कुछ मामले की भी जांच की. इस बीच उन्होंने एक लाभार्थी द्वारा राशि ले लेने के बाद भी मकान नहीं बनाए जाने पर उसे 15 दिन की मोहलत देते हुए चेताया कि इस अवधि में कार्य नहीं कराया तो उसका पैसा रिकवर कर उसके खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. मौके पर धनरुआ बीडीओ अजय कुमार समेत अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.