ETV Bharat / state

ADJ अविनाश कुमार से मारपीट के विरोध में पटना सिविल कोर्ट के वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार - चारा घोटाला केस में पेशी

झंझारपुर एडीजे अविनाश कुमार के चेंबर में घुसकर पुलिस द्वारा मारपीट करने के विरोध में पटना सिविल कोर्ट के वकीलों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है. इस घटना को लेकर वकीलों में खासी नाराजगी देखी जा रही है.

वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार
अधर में लालू यादव की पेशी
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 10:42 AM IST

Updated : Nov 23, 2021, 11:21 AM IST

पटना: झंझापुर सिविल कोर्ट के एडीजे अविनाश कुमार (ADJ Avinash Kumar) से मारपीट की घटना के विरोध में पटना सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) के अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार कर दिया. इधर आज, इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की चारा घोटाला केस में पेशी थी.

ये भी पढ़ें- चारा घोटाला केस: कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे लालू यादव, सुरक्षा चाक चौबंद

सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने जज के साथ हुई मारपीट के विरोध में नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटना फिर कभी न दोहराई जाए. अधिवक्ता राजेश कुमार ने कहा कि- 'पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता है. इसमें रिफॉर्म्स की जरूरत है. इस मामले में हम लोग उच्च न्यायालय से निवेदन कर रहे हैं. इस मामले पर सरकार भी निर्णय ले.'

'जज-पुलिस मारपीट' के विरोध में वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार

गौरतलब है कि 18 नवंबर को झंझारपुर एडीजे अविनाश कुमार के चेंबर में घोघरडीहा थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण और एएसआई अभिमन्यु कुमार शर्मा ने घुसकर उन पर पिस्तौल तान दिया था और मारपीट की थी. कोर्ट के कर्मचारियों और वकीलों ने उनकी जान बचाई. आरोप है कि उस दिन लगभग सवा दो बजे थानेदार गोपाल और एएसआई अभिमन्यु एडीजे के कक्ष में घुस गए. वहां आते ही जज साहब को कहने लगे, 'तुम्हारी हैसियत कैसे हो गई कि तुम हमलोगों को बुलाते हो. तुमको हम एडीजे नहीं मानते. अभिमन्यु एडीजे के साथ मारपीट करने लगा और गोपाल भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा'. इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. फिलहाल दोनों पुलिस अधिकारियों का डीएमसीएच दरभंगा में इलाज रहा है.

ये भी पढ़ें- सुशील मोदी ने लालू यादव से पूछा- 'जब बिहार में शराबबंदी के विरोध में थे तो समर्थन क्यों नहीं वापस लिया'

ये भी पढ़ें- वरमाला के समय दूल्हे की सूरत दुल्हन को नहीं आयी पसंद, दरवाजे से लौटा दी बारात

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: झंझापुर सिविल कोर्ट के एडीजे अविनाश कुमार (ADJ Avinash Kumar) से मारपीट की घटना के विरोध में पटना सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) के अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार कर दिया. इधर आज, इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की चारा घोटाला केस में पेशी थी.

ये भी पढ़ें- चारा घोटाला केस: कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे लालू यादव, सुरक्षा चाक चौबंद

सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने जज के साथ हुई मारपीट के विरोध में नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटना फिर कभी न दोहराई जाए. अधिवक्ता राजेश कुमार ने कहा कि- 'पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता है. इसमें रिफॉर्म्स की जरूरत है. इस मामले में हम लोग उच्च न्यायालय से निवेदन कर रहे हैं. इस मामले पर सरकार भी निर्णय ले.'

'जज-पुलिस मारपीट' के विरोध में वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार

गौरतलब है कि 18 नवंबर को झंझारपुर एडीजे अविनाश कुमार के चेंबर में घोघरडीहा थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण और एएसआई अभिमन्यु कुमार शर्मा ने घुसकर उन पर पिस्तौल तान दिया था और मारपीट की थी. कोर्ट के कर्मचारियों और वकीलों ने उनकी जान बचाई. आरोप है कि उस दिन लगभग सवा दो बजे थानेदार गोपाल और एएसआई अभिमन्यु एडीजे के कक्ष में घुस गए. वहां आते ही जज साहब को कहने लगे, 'तुम्हारी हैसियत कैसे हो गई कि तुम हमलोगों को बुलाते हो. तुमको हम एडीजे नहीं मानते. अभिमन्यु एडीजे के साथ मारपीट करने लगा और गोपाल भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा'. इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. फिलहाल दोनों पुलिस अधिकारियों का डीएमसीएच दरभंगा में इलाज रहा है.

ये भी पढ़ें- सुशील मोदी ने लालू यादव से पूछा- 'जब बिहार में शराबबंदी के विरोध में थे तो समर्थन क्यों नहीं वापस लिया'

ये भी पढ़ें- वरमाला के समय दूल्हे की सूरत दुल्हन को नहीं आयी पसंद, दरवाजे से लौटा दी बारात

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 23, 2021, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.