ETV Bharat / state

फरार IPS आदित्य कुमार ने एंटी सिपेट्री बेल के लिए उतारी वकीलों की फौज, कल सिविल कोर्ट में सुनवाई - पटना सिविलकोर्ट में सुनवाई

गिरफ्तारी से बचने के लिए निलंबित और फरार आईपीएस आदित्य कुमार (Absconding IPS Aditya Kumar) ने एंटी सिपेट्री बेल के लिए बड़े वकीलों को कोर्ट में उतार दिया है. कल पिटीशन पर सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) में सुनवाई होनी है. पढ़ें पूरी खबर-

फरार आईपीएस आदित्य कुमार
फरार आईपीएस आदित्य कुमार
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 7:31 PM IST

पटना : गया के पूर्व आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार (Absconding IPS Aditya Kumar) पर एफआईआर दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहे हैं. लगभग 1 महीने से फरार चल रहे आईपीएस अधिकारी को बिहार पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं दूसरी तरफ गिरफ्तारी से बचने के लिए आदित्य कुमार ने अपने वकील के माध्यम से एंटी सिपेट्री बेल के लिए पिटिशन अप्लाई कर दिया है. इस केस में कल यानी शुक्रवार को सुनवाई होनी है.

ये भी पढ़ें- इस नटवरलाल से SP-DIG तो छोड़िए.. DGP भी खा गए गच्चा, जानिए श्री 420 की इनसाइड स्टोरी

कल होनी है एंटी सिपेट्री बेल पर सुनवाई: दरअसल पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल के नाम पर डीसीपी संजीव कुमार सिंघल को कॉल करने और गया के फतेहपुर थाना केस में दर्ज शराब कांड केस को खत्म कराने के मामले में आईपीएस आदित्य कुमार ने अपने फर्जी कॉल के माध्यम से डीजीपी पर दबाव बनवाया था. आपको बता दें कि फरार चल रहे आईपीएस आदित्य कुमार की तरफ से दाखिल किए गए एंटी सिपेट्री बेल पिटिशन पर शुक्रवार यानी कि कल सुनवाई होनी है.

15 अक्टूबर EoU ने दर्ज किया था FIR: मिल रही जानकारी के अनुसार खुद को गिरफ्तारी से बचाने के लिए निलंबित और फरार आईपीएस आदित्य कुमार ने पटना हाई कोर्ट के एसडी संजय को अपना वकील रखा है. वहीं वह बिहार के बड़े वकीलों में से एक हैं. इनके द्वारा ही बुधवार को पटना सिविल कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज के पास पिटीशन फाइल किया गया है. आपको बता दें कि चीफ जस्टिस के नाम पर कॉल करने के मामले में 15 अक्टूबर को आर्थिक अपराध इकाई ने एफआईआर दर्ज किया था.

26 दिनों से चल रहा फरार: एफआईआर दर्ज होते ही उन्हें निलंबित किया गया और तब से वह फरार चल रहे हैं. पिछले 26 दिनों में उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. दरअसल मिल रही जानकारी के अनुसार एंटी सिपेट्री बेल पिटिशन के जरिए आदित्य कुमार के वकीलों ने कुछ मुख्य बातों को आधार बनाया है. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि गया के फतेहपुर थाना में दर्ज जिस शराब कांड को खत्म कराने के लिए चीफ जस्टिस के नाम पर डीजीपी को कॉल किया जाने की बात कही गई है उस केस में 8 अगस्त को आदित्य कुमार को एंटीसिपेटरी बेल मिल चुका है. जिस वजह से आदित्य कुमार पर कोई केस नहीं बनता है.

पटना : गया के पूर्व आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार (Absconding IPS Aditya Kumar) पर एफआईआर दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहे हैं. लगभग 1 महीने से फरार चल रहे आईपीएस अधिकारी को बिहार पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं दूसरी तरफ गिरफ्तारी से बचने के लिए आदित्य कुमार ने अपने वकील के माध्यम से एंटी सिपेट्री बेल के लिए पिटिशन अप्लाई कर दिया है. इस केस में कल यानी शुक्रवार को सुनवाई होनी है.

ये भी पढ़ें- इस नटवरलाल से SP-DIG तो छोड़िए.. DGP भी खा गए गच्चा, जानिए श्री 420 की इनसाइड स्टोरी

कल होनी है एंटी सिपेट्री बेल पर सुनवाई: दरअसल पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल के नाम पर डीसीपी संजीव कुमार सिंघल को कॉल करने और गया के फतेहपुर थाना केस में दर्ज शराब कांड केस को खत्म कराने के मामले में आईपीएस आदित्य कुमार ने अपने फर्जी कॉल के माध्यम से डीजीपी पर दबाव बनवाया था. आपको बता दें कि फरार चल रहे आईपीएस आदित्य कुमार की तरफ से दाखिल किए गए एंटी सिपेट्री बेल पिटिशन पर शुक्रवार यानी कि कल सुनवाई होनी है.

15 अक्टूबर EoU ने दर्ज किया था FIR: मिल रही जानकारी के अनुसार खुद को गिरफ्तारी से बचाने के लिए निलंबित और फरार आईपीएस आदित्य कुमार ने पटना हाई कोर्ट के एसडी संजय को अपना वकील रखा है. वहीं वह बिहार के बड़े वकीलों में से एक हैं. इनके द्वारा ही बुधवार को पटना सिविल कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज के पास पिटीशन फाइल किया गया है. आपको बता दें कि चीफ जस्टिस के नाम पर कॉल करने के मामले में 15 अक्टूबर को आर्थिक अपराध इकाई ने एफआईआर दर्ज किया था.

26 दिनों से चल रहा फरार: एफआईआर दर्ज होते ही उन्हें निलंबित किया गया और तब से वह फरार चल रहे हैं. पिछले 26 दिनों में उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. दरअसल मिल रही जानकारी के अनुसार एंटी सिपेट्री बेल पिटिशन के जरिए आदित्य कुमार के वकीलों ने कुछ मुख्य बातों को आधार बनाया है. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि गया के फतेहपुर थाना में दर्ज जिस शराब कांड को खत्म कराने के लिए चीफ जस्टिस के नाम पर डीजीपी को कॉल किया जाने की बात कही गई है उस केस में 8 अगस्त को आदित्य कुमार को एंटीसिपेटरी बेल मिल चुका है. जिस वजह से आदित्य कुमार पर कोई केस नहीं बनता है.

Last Updated : Nov 10, 2022, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.