पटना: पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में आज वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए हैं. वोटिंग के दौरान बूथ पर जायजा लेने पहुंचे सिटी एसपी ने बताया कि सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. फिलहाल मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी है पर यह बढ़ेगी.
सुरक्षा पर पैनी नजर
पटना में वोटिंग के दौरान अधिकारी भी सुरक्षा पर नजर रख रहे हैं. पटना साहिब के ऐसे ही एक बूथ पर सिटी एसपी ने सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान ईटीवी संवाददाता अविनाश से बातचीत में सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास ने कहा कि पटना के लोग भयमुक्त होकर मतदान करें. शहर में सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था की गई है, कहीं से कोई परेशानी वोटर्स को नहीं होगी.
सिटी एसपी ने की अपील
सिटी एसपी ने कहा कि पटना में अधिक से अधिक वोटिंग हो इसके लिए हर तरह की व्यवस्था की गई है. लोग अपने घरों से निकलें और वोट डालें. सिटी एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदाता निष्पक्ष और भयमुक्त होकर मतदान करें, अगर कोई आपको धमकाता है तो आप हमें खबर करें प्रशासन पूरी तरह से चौकस है.