ETV Bharat / state

कोरोना का दहशत: लोग बोले- पटना बन गई है 'मास्क सिटी' - patna becomes 'Mask City'

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजधानी पटना में हर उम्र के लोग मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. इस मामले में स्थानीय महिलाओं ने कहा कि वायरस के दहशत ने राजधानी को मास्क सिटी बना दिया है. इस वायरस का बचाव ही सावधानी है.

कोरोना का दहशत
कोरोना का दहशत
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 8:48 PM IST

पटना: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को महामारी घोषित किया है. इस वायरस के दहशत से लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. कोरोना के खौफ से लोग घरों में भी मास्क लगाने को मजबूर हैं. वहीं, इस वायरस को लेकर राज्य सरकार भी सतर्क है. सरकार ने एहतियातन सभी शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ भीड़-भाड़ वाले जगहों को अगले 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.

'सावधानी ही सुरक्षा'
इस मामले पर पटना सिटी की स्थानीय महिलाओं ने कहा कि कोरोना वायरस के भय से पूरा शहर मास्क शहर बन कर रह गया है. लोग सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी पर कम और अफवाहों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. महिलाओं ने लोगोंं से अपील करते हुए कहा कि इस वायरस से डरे नहीं, बल्कि इसका डट कर सामना करें. इस वायरस का अब तक कोई पर्याप्त इलाज नहीं खोजा गया है. इसलिए कोरोना को हराने की सबसे बड़ी दवा सावधानी ही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अल्टरनेट तरीके से दफ्तर आएंगे सरकारी कर्मी
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी. इसके बाद राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग इंस्टीच्यूट, सिनेमा हॉल, जू और पार्क 31 मार्च तक बंद रखने का ऐलान किया है. वहीं, सरकारी कर्मी भी अल्टरनेट तरीके से इस दौरान दफ्तर आएंगे, ताकि दफ्तरों में भीड़ न हो.

पटना: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को महामारी घोषित किया है. इस वायरस के दहशत से लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. कोरोना के खौफ से लोग घरों में भी मास्क लगाने को मजबूर हैं. वहीं, इस वायरस को लेकर राज्य सरकार भी सतर्क है. सरकार ने एहतियातन सभी शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ भीड़-भाड़ वाले जगहों को अगले 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.

'सावधानी ही सुरक्षा'
इस मामले पर पटना सिटी की स्थानीय महिलाओं ने कहा कि कोरोना वायरस के भय से पूरा शहर मास्क शहर बन कर रह गया है. लोग सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी पर कम और अफवाहों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. महिलाओं ने लोगोंं से अपील करते हुए कहा कि इस वायरस से डरे नहीं, बल्कि इसका डट कर सामना करें. इस वायरस का अब तक कोई पर्याप्त इलाज नहीं खोजा गया है. इसलिए कोरोना को हराने की सबसे बड़ी दवा सावधानी ही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अल्टरनेट तरीके से दफ्तर आएंगे सरकारी कर्मी
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी. इसके बाद राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग इंस्टीच्यूट, सिनेमा हॉल, जू और पार्क 31 मार्च तक बंद रखने का ऐलान किया है. वहीं, सरकारी कर्मी भी अल्टरनेट तरीके से इस दौरान दफ्तर आएंगे, ताकि दफ्तरों में भीड़ न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.