पटना: बिहार में पटना गया रेलखंड के तारेगना (Patna Gaya Railway Division) के यात्रियों को पटना से तारेगना तक यात्रा करना मुश्किल हो गया है. यात्रियों के लिए टिकट लेना रोजाना परेशानी का सबब बनकर सामने आ रहा है. ये परेशानी सिर्फ उन यात्रियों को हो रही है जो पटना से तारेगना जाते हैं. ट्रेन में सफर कर रहे लोग जब पटना से तारेगना का टिकट मांगते हैं तो उन्हें जहानाबाद का टिकट दे दिया जाता है. दूसरी समस्या यह है कि अगर किसी के पास चेंज पैसे नहीं है तो उन्हें टिकट नहीं दिया जाता है.
यात्रियों ने रेल मंत्रालय से की मांग: ऐसे में तारेगना रेलवे स्टेशन के बीच यात्रियों ने रेल मंत्रालय से मांग की है कि पटना जंक्शन पर पीजी रेलखंड के टिकट काउंटर पर यात्रियों की सुविधा देखते हुए समस्याओं को दूर किया जाए. टिकट काउंटर पर मनमानी से लोग यात्री परेशान हैं और कभी-कभी बिना टिकट यात्रा करने को विवश हो जाते हैं. तारेगना का टिकट नहीं देने के बजाय जहानाबाद के टिकट देने से तारेगना रेलवे स्टेशन का परफॉर्मेंस खराब होता दिख रहा है. वहीं वंदे भारत ट्रेन और सिकंदराबाद ट्रेन स्टेशन पर नहीं रुक रही है इसके पीछे यह भी एक कारण बन सकती है.
यात्रियों को रेलवे से गुहार: पटना से तारेगना आने जाने वाले दैनिक यात्रियों ने रेल मंत्रालय से गुहार लगाई है कि पटना के टिकट काउंटर पर टिकट काटने वालों की मनमानी पर रोक लगाई जाए. तारेगना रेलवे स्टेशन पर बंदे भारत एक्सप्रेस और सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किया जाए और कई बुनियादी समस्याओं को अविलंब दूर करने की कृपा किया जाए.