ETV Bharat / state

यात्रियों से गुलजार होने लगा पटना जंक्शन, लौटने लगी यात्रियों की भीड़ - भारतीय रेल

सोमवार के दिन पटना जंक्शन के टिकट काउंटर हॉल और प्लेटफार्म नंबर एक पर काफी संख्या में लोग बिना मास्क पहने और एक दूसरे से सटकर बैठे हुए नजर आए. बता दें कि अभी के समय पटना जंक्शन से प्रतिदिन 15 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन हो रहा है और 12 सितंबर से 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें और बढ़ रही हैं.

Patna Junction
Patna Junction
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 8:00 PM IST

पटना: लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक वीरान पड़ा पटना जंक्शन अब धीरे-धीरे यात्रियों के बढ़ते चहल पहल से गुलजार होने लगा है. हाल के दिनों में पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ी है और पटना जंक्शन प्रबंधन की मानें तो अब प्रतिदिन लगभग एक लाख यात्रियों का अकोमोडेशन पटना जंक्शन से हो रहा है. बता दें कि सामान्य स्थिति में पटना जंक्शन से 6 से 7 लाख यात्रियों का अकोमोडेशन पटना जंक्शन से प्रतिदिन होता है.

Patna Junction
पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़

लॉकडाउन अब खुल चुका है. ऐसे में लॉकडाउन के शुरुआती समय में प्रवासी श्रमिक जो विभिन्न प्रदेशों से अपने प्रदेश बिहार में लौटे थे. वह फिर से रोजगार की तलाश में वापस उन प्रदेशों की ओर रुख करने लगे हैं. पुणे, दिल्ली, नागपुर, सूरत के लिए जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ रह रही है और रेलवे ने जब से वेटिंग टिकट शुरू किया है. ट्रेनों में कैपेसिटी से अत्यधिक संख्या में यात्री यात्रा कर रहे हैं.

जंक्शन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं
पटना जंक्शन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रिजर्वेशन के लिए चार टिकट काउंटर को खोला गया है. वही, अनारक्षित टिकट के लिए पटना जंक्शन के करबिगहिया एंड और महावीर मंदिर एंड दोनों मिलाकर कुल 17 टिकट काउंटर खोले गए हैं. हालांकि पटना जंक्शन के प्लेटफार्म और टिकट काउंटर पर कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के एहतियात को कोई फॉलो करता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

Patna Junction
सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो रहा पालन

प्लेटफार्म पर काफी संख्या में यात्रियों की भीड़
सोमवार के दिन पटना जंक्शन के टिकट काउंटर हॉल और प्लेटफार्म नंबर एक पर काफी संख्या में लोग बिना मास्क पहने और एक दूसरे से सटकर बैठे हुए नजर आए. लोग मास्क पहने हैं या नहीं और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कर रहे हैं या नहीं. यह निगरानी करना जीआरपी का काम है, जबकि प्लेटफार्म पर जीआरपी के जवान इक्के-दुक्के ही नजर आए और वह भी कोरोना से बचाव के एहतियातों को फॉलो नहीं करा रहे थे.

देखें रिपोर्ट

प्रतिदिन 15 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन
बता दें कि अभी के समय पटना जंक्शन से प्रतिदिन 15 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन हो रहा है और 12 सितंबर से 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें और बढ़ रही हैं. इसके साथ ही सोमवार के दिन पटना जंक्शन पर स्टेशन प्रबंधन द्वारा स्प्लिट ड्राइव चलाया जा रहा है. जिसमें यत्र-तत्र थूकने वालों और गंदगी फैलाने वालों का फाइन काटा जा रहा है.

पटना: लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक वीरान पड़ा पटना जंक्शन अब धीरे-धीरे यात्रियों के बढ़ते चहल पहल से गुलजार होने लगा है. हाल के दिनों में पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ी है और पटना जंक्शन प्रबंधन की मानें तो अब प्रतिदिन लगभग एक लाख यात्रियों का अकोमोडेशन पटना जंक्शन से हो रहा है. बता दें कि सामान्य स्थिति में पटना जंक्शन से 6 से 7 लाख यात्रियों का अकोमोडेशन पटना जंक्शन से प्रतिदिन होता है.

Patna Junction
पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़

लॉकडाउन अब खुल चुका है. ऐसे में लॉकडाउन के शुरुआती समय में प्रवासी श्रमिक जो विभिन्न प्रदेशों से अपने प्रदेश बिहार में लौटे थे. वह फिर से रोजगार की तलाश में वापस उन प्रदेशों की ओर रुख करने लगे हैं. पुणे, दिल्ली, नागपुर, सूरत के लिए जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ रह रही है और रेलवे ने जब से वेटिंग टिकट शुरू किया है. ट्रेनों में कैपेसिटी से अत्यधिक संख्या में यात्री यात्रा कर रहे हैं.

जंक्शन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं
पटना जंक्शन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रिजर्वेशन के लिए चार टिकट काउंटर को खोला गया है. वही, अनारक्षित टिकट के लिए पटना जंक्शन के करबिगहिया एंड और महावीर मंदिर एंड दोनों मिलाकर कुल 17 टिकट काउंटर खोले गए हैं. हालांकि पटना जंक्शन के प्लेटफार्म और टिकट काउंटर पर कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के एहतियात को कोई फॉलो करता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

Patna Junction
सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो रहा पालन

प्लेटफार्म पर काफी संख्या में यात्रियों की भीड़
सोमवार के दिन पटना जंक्शन के टिकट काउंटर हॉल और प्लेटफार्म नंबर एक पर काफी संख्या में लोग बिना मास्क पहने और एक दूसरे से सटकर बैठे हुए नजर आए. लोग मास्क पहने हैं या नहीं और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कर रहे हैं या नहीं. यह निगरानी करना जीआरपी का काम है, जबकि प्लेटफार्म पर जीआरपी के जवान इक्के-दुक्के ही नजर आए और वह भी कोरोना से बचाव के एहतियातों को फॉलो नहीं करा रहे थे.

देखें रिपोर्ट

प्रतिदिन 15 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन
बता दें कि अभी के समय पटना जंक्शन से प्रतिदिन 15 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन हो रहा है और 12 सितंबर से 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें और बढ़ रही हैं. इसके साथ ही सोमवार के दिन पटना जंक्शन पर स्टेशन प्रबंधन द्वारा स्प्लिट ड्राइव चलाया जा रहा है. जिसमें यत्र-तत्र थूकने वालों और गंदगी फैलाने वालों का फाइन काटा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.