ETV Bharat / state

कुढ़नी विधानसभा उपचुनावः भाजपा के समर्थन में प्रचार-प्रसार करेंगे उद्योग मंत्री पशुपति पारस - उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस

Kudhani Assembly By Election 2022 बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है. खबर आई है कि भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता के समर्थन में उद्योग मंत्री पशुपति पारस प्रचार-प्रसार करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

उद्योग मंत्री पशुपति पारस
उद्योग मंत्री पशुपति पारस
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 6:53 PM IST

पटनाः कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (Rashtriya Lok Janshakti Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस (Industries Minister Pashupati Kumar Paras) भाजपा के समर्थन में प्रचार प्रसार करेंगे. रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने आज प्रेस विज्ञिप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी. कहा कि 26 व 27 नवम्बर को कुढ़नी विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा एवं एनडीए उम्मीदवार केदार गुप्ता के पक्ष चुनाव प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

यह भी पढ़ेंः कुढ़नी में महागठबंधन के पक्ष में लहर, AIMIM और VIP पार्टी नहीं है कोई फैक्टर: उमेश कुशवाहा

दो दिन किया जाएगा प्रचारः पशुपति कुमार पारस 26 व 27 नवम्बर दो दिन कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर अलग-अलग गांवों का दौरा करेंगे. मतदाताओं के बीच जनसंपर्क अभियान चलाकर भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे. पशुपति कुमार पारस के अलावे रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रिंस राज पासवान, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह पार्टी की सांसद वीणा देवी, सांसद चंदन सिंह, विधान पार्षद भूषण कुमार, सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण भी कुढ़नी में चुनाव प्रचार करेंगे.

रिकार्ड मतों से जीत दर्ज होगाः राष्ट्रीय लोजपा के पटना कार्यालय में गुरुवार को संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए पशुपति कुमार पारस ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगें. पारस ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता एक साधारण कार्यकर्ता एंव जमीनी नेता हैं. वे पहले भी कुढ़नी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी केदारगुप्ता को वहां की जनता का भारी जनसमर्थन और वोट प्राप्त हुआ था.

प्रधानमंत्री पद का कोई वैंकेंसी नहींः पशुपति पारस ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 2019 के तरह एनडीए को बिहार में सफलता मिलेगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में पुनः केन्द्र में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. आनेवाले कई वर्षों तक देश के प्रधानमंत्री पद का कोई वैंकेंसी नहीं है. प्रधानमंत्री पद के लिए देश के जनमानस में सर्वमान्य नेता नरेन्द्र मोदी हैं. चुनाव के बाद रिजल्ट आने के बाद खुद पता चल जाएगा.

'' बिहार में महागठबंधन का कोई ओर-छोर नहीं है. राजद और जदयू सहित महागठबंधन में शामिल पार्टियों का आपस में काफी टकराव है. इसमें कोई पूरब है तो कोई पश्चिम है, कोई उत्तर है तो कोई दक्षिण है, सब अलग-अलग दिशाओं में है.'' - पशुपति कुमार पारस, मंत्री, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग

पटनाः कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (Rashtriya Lok Janshakti Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस (Industries Minister Pashupati Kumar Paras) भाजपा के समर्थन में प्रचार प्रसार करेंगे. रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने आज प्रेस विज्ञिप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी. कहा कि 26 व 27 नवम्बर को कुढ़नी विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा एवं एनडीए उम्मीदवार केदार गुप्ता के पक्ष चुनाव प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

यह भी पढ़ेंः कुढ़नी में महागठबंधन के पक्ष में लहर, AIMIM और VIP पार्टी नहीं है कोई फैक्टर: उमेश कुशवाहा

दो दिन किया जाएगा प्रचारः पशुपति कुमार पारस 26 व 27 नवम्बर दो दिन कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर अलग-अलग गांवों का दौरा करेंगे. मतदाताओं के बीच जनसंपर्क अभियान चलाकर भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे. पशुपति कुमार पारस के अलावे रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रिंस राज पासवान, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह पार्टी की सांसद वीणा देवी, सांसद चंदन सिंह, विधान पार्षद भूषण कुमार, सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण भी कुढ़नी में चुनाव प्रचार करेंगे.

रिकार्ड मतों से जीत दर्ज होगाः राष्ट्रीय लोजपा के पटना कार्यालय में गुरुवार को संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए पशुपति कुमार पारस ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगें. पारस ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता एक साधारण कार्यकर्ता एंव जमीनी नेता हैं. वे पहले भी कुढ़नी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी केदारगुप्ता को वहां की जनता का भारी जनसमर्थन और वोट प्राप्त हुआ था.

प्रधानमंत्री पद का कोई वैंकेंसी नहींः पशुपति पारस ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 2019 के तरह एनडीए को बिहार में सफलता मिलेगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में पुनः केन्द्र में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. आनेवाले कई वर्षों तक देश के प्रधानमंत्री पद का कोई वैंकेंसी नहीं है. प्रधानमंत्री पद के लिए देश के जनमानस में सर्वमान्य नेता नरेन्द्र मोदी हैं. चुनाव के बाद रिजल्ट आने के बाद खुद पता चल जाएगा.

'' बिहार में महागठबंधन का कोई ओर-छोर नहीं है. राजद और जदयू सहित महागठबंधन में शामिल पार्टियों का आपस में काफी टकराव है. इसमें कोई पूरब है तो कोई पश्चिम है, कोई उत्तर है तो कोई दक्षिण है, सब अलग-अलग दिशाओं में है.'' - पशुपति कुमार पारस, मंत्री, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.