नई दिल्ली/पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर एनडीए में दावेदारी का दौर जारी है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने भी दो सीटों की मांग की है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Paras) ने कहा कि 24 सीटों में से 2 सीटों पर हमलोग अपना उम्मीदवार उतारना चाहते हैं. इसको लेकर जेडीयू और बीजेपी के बड़े नेताओं के सामने हमने अपनी बात रखी है, उम्मीद करते हैं कि हाजीपुर के साथ-साथ एक अन्य सीट हमें जरूर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: अमित शाह से मुलाकात के बाद डिप्टी CM का ऐलान- बिहार में 13 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव लड़ेगी BJP
आरएलजेपी अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा कि उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से भी बात की है. इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मैंने एक महीने पहले इस संदर्भ में बात की थी. उन्होंने कहा कि पिछली बार मुझे सुपौल, हाजीपुर, आरा और नवादा कुल चार सीटें मिली थीं, जिनमें सुपौल सीट पर हमारी पार्टी की जीत हुई थी. बाकी तीनों सीट पर हम लोग दूसरे नंबर पर रहे थे. हमने एक हाजीपुर सीट और दूसरी कोई भी एक सीट पार्टी के वरिष्ठ नेता सूरजभान सिंह के लिए मांगी है.
"पिछली बार बिहार विधान परिषद चुनाव में हमारी पार्टी को चार सीटें दी गई थीं, जिनमें से सुपौल सीट पर हमारी प्रत्याशी जीतीं थीं. इस बार हमने अपनी पारंपरिक सीट हाजीपुर के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता सूरजभान सिंह के लिए कोई भी एक सीट मांगी है"- पशुपति पारस, अध्यक्ष, आरएलजेपी
ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद चुनाव: 24 सीटों के लिए BJP-JDU में कई दावेदार, मांझी ने भी भरी हुंकार
आपको बताएं कि बिहार में 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव होना है. सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में घमासान मचा हुआ है. जेडीयू 50-50 के फॉर्मूले के तहत सीट बंटवारा चाहता है. मतलब ये कि बीजेपी और जेडीयू 12-12 सीटों पर चुनाव लड़े, लेकिन बीजेपी की 13 सीटिंग सीट है. लिहाजा वह बीजेपी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शुक्रवार को डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में यह निर्णय हुआ है. उधर, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) भी विधान परिषद चुनाव के लिए सीट मांग रही है.
ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद चुनाव में सीट शेयरिंग पर उलझी एनडीए, BJP-JDU आमने सामने, वीआईपी- हम भी दिखा रही दम
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP