पटनाः बीजेपी नेता द्वारा सीएम नीतीश पर दिए गए बयान पर लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एनडीए का कोई नेता अगर नीतीश कुमार के विरोध में बयान देता है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है. हम लोग एकजुट हैं, यह सब गठबंधन में होता रहता है.
क्या बोले थे विधान पार्षद टुन्ना पांडे
दरअसल, सिवान से बीजेपी के विधान पार्षद टुन्ना पांडे ने कहा था कि राज्य में अपराध बढ़ा है और जो अराजकता है उसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. इसी बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आज लोजपा सांसद ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा कि गठबंधन में यह सब चलता रहता है. ये कोई बड़ी बात नहीं है.
विपक्ष पर साधा निशाना
विपक्ष पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष है कहां? विपक्ष की भूमिका निभाने वाली पार्टी के मुख्य नेता ही जब महीनों से गायब हैं और किसी को पता नहीं है कि वह कहां हैं? तो फिर विपक्ष का सवाल ही कहां उठता है. जो लोग उनकी पार्टी के बयानबाजी कर रहे हैं, वह गलत बयानबाजी कर रहे हैं. बिहार में सब कुछ ठीक-ठाक है और सरकार अच्छे तरीके से चल रही है.
'जल्द ही सब कुछ ठीक होगा'
उन्होंने कहा कि चमकी बुखार हो या पेयजल संकट इन सब पर सरकार सक्रिय होकर काम कर रही है. कहीं ना कहीं इस पर सरकार नियंत्रण भी कर चुकी है. बहुत जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा.