पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं, जिले के मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों आरजेडी कार्यकर्ता पार्टी की वर्तमान विधायक रेखा देवी के खिलाफ ही मोर्चा खोले हुए हैं. आरजेडी के विधायक को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है.
![Party workers protesting against current MLA of RJD from Masaurhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mla-ka-virodh_22092020171341_2209f_02022_47.jpg)
बता दें कि मसौढ़ी से आरजेडी के कार्यकर्ता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से फिर से रेखा देवी को टिकट नहीं देने की मांग कर रहे हैं. साथ ही चेतावनी भी दे रहे हैं कि अगर रेखा देवी को टिकट दिया गया तो वो सभी विरोध करेंगे और दूसरे कैंडिडेट के पक्ष में वोट करेंगे. वहीं, कार्यकर्ताओं की मांग है कि तेजस्वी यादव को यहां से किसी स्थानीय नेता को टिकट देना चाहिए.
'कार्यकर्ताओं को नहीं दिया कोई मान सम्मान'
गुस्साए आरजेडी नेताओं का कहना है कि वर्तमान विधायक रेखा देवी ने पांच साल में कभी भी कार्यकर्ताओं को मान सम्मान नहीं दिया. ना ही किसी कार्यकर्ताओं के लिए कुछ काम किया है. यही नहीं कई पंचायतों में 2 गुटों में लड़ाई करवा कर अपना फायदा उठाई है. इसलिए इस बार मसौढ़ी विधानसभा से रेखा देवी को दुबारा टिकट नहीं मिलना चाहिए.
![Party workers protesting against current MLA of RJD from Masaurhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mla-ka-virodh_22092020171348_2209f_02022_887.jpg)