ETV Bharat / state

जिला प्रशासन के पहल के बाद 61 लोंगों ने वैक्सीन ट्रायल में लिया हिस्सा, पांच महिलाएं भी शामिल

पटना एम्स में चल रहे स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ट्रायल में आम लोगों के साथ-साथ विभागीय पदाधिकारी और कर्मचारियों में भी उत्साह दिख रहा है. मंगलवार को कुल 61 लोगों ने वैक्सीन के ट्रायल में भाग लिया. जिसमें भोजपुर जिले की पांच महिलाएं भी हैं.

वैक्सीन ट्रायल में भाग लेने आए  वॉलेंटियर्स
वैक्सीन ट्रायल में भाग लेने आए वॉलेंटियर्स
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 8:57 PM IST

पटनाः पटना एम्स में चल रहे स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ट्रायल में आम लोगों के साथ-साथ विभागीय पदाधिकारी और कर्मचारियों में भी उत्साह दिख रहा है. मंगलवार को कुल 61 लोगों ने वैक्सीन के ट्रायल में भाग लिया. जिसमें भोजपुर जिले की पांच महिलाएं और पटना प्रमंडल के 27 लोगों ने वैक्सीन के ट्रायल में हिस्सा लिया. पटना एम्स में परिवहन विभाग के 4 पदाधिकारी और कर्मचारी ने ट्रायल वैक्सीन का डोज लिया.

पांच दिनों में 100 वाॅलेंटियर्स को डोज देने का लक्ष्य
प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि ट्रायल वैक्सीन के लिए आम लोगों में उत्साह बढ़ने लगा है. संजय कुमार अग्रवाल ने आम लोगों से आगे आने की अपील की है. जो व्यक्ति कोरोना वैक्सीन ट्रायल की मुहिम का हिस्सा बनना चाहते हैं. वो एम्स में सीधे जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. आने वाले दिनों में इसकी संख्या बढ़ेगी. पांच दिनों में 100 वाॅलेंटियर्स को वैक्सीन का डोज देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सभी जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.

विभागीय पदाधिकारी और कर्मचारियों ने भी वैक्सीन ट्रायल में लिया हिस्सा
पटना एम्स में चल रहे स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ट्रायल में आम लोगों के साथ विभागीय पदाधिकारी और कर्मचारियों में भी उत्साह दिख रहा है. मंगलवार को कुल 61 लोगों ने वैक्सीन का डोज लिया. वैक्सीन ट्रायल के लिए विभागीय पदाधिकारी भी आगे आ रहे हैं. कोरोना वैक्सीन के ट्रायल डोज लेने वाले सभी वाॅलेंटियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. मंगलवार को पटना एम्स में नालन्दा से 5, भोजपुर से 5, बक्सर से 4, कैमूर से 6, पटना और रोहतास से 4, 4 वाॅलेंटियर्सों ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज लिया.

इन वालेंटियर्स ने मंगलवार को वैक्सीन ट्रायल में लिया भाग

  • पटना से परिवहन विभाग मुख्यालय से अनिंद्य बेरा, आकाश जैन, गौतम मिश्रा और विपिन कुमार
  • बक्सर से राजेश कुमार, माया देवी, संजय कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार
  • भोजपुर से विद्या लक्ष्मी देवी, सविता मिश्रा, शारदा देवी, ज्योति सिंह, पूजा सिंह.
  • रोहतास से मदन मोहन मालवीय, अजीत कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, संदेश राम.
  • कैमूर से रूपक कुमार, रंजीत कुमार, बलेश राम, ललिता सिंह, वैद्यनाथ शर्मा
  • नालन्दा से दिनेश कुमार, बबलू कुमार, संजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, ऋषि कुमार.

पटनाः पटना एम्स में चल रहे स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ट्रायल में आम लोगों के साथ-साथ विभागीय पदाधिकारी और कर्मचारियों में भी उत्साह दिख रहा है. मंगलवार को कुल 61 लोगों ने वैक्सीन के ट्रायल में भाग लिया. जिसमें भोजपुर जिले की पांच महिलाएं और पटना प्रमंडल के 27 लोगों ने वैक्सीन के ट्रायल में हिस्सा लिया. पटना एम्स में परिवहन विभाग के 4 पदाधिकारी और कर्मचारी ने ट्रायल वैक्सीन का डोज लिया.

पांच दिनों में 100 वाॅलेंटियर्स को डोज देने का लक्ष्य
प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि ट्रायल वैक्सीन के लिए आम लोगों में उत्साह बढ़ने लगा है. संजय कुमार अग्रवाल ने आम लोगों से आगे आने की अपील की है. जो व्यक्ति कोरोना वैक्सीन ट्रायल की मुहिम का हिस्सा बनना चाहते हैं. वो एम्स में सीधे जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. आने वाले दिनों में इसकी संख्या बढ़ेगी. पांच दिनों में 100 वाॅलेंटियर्स को वैक्सीन का डोज देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सभी जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.

विभागीय पदाधिकारी और कर्मचारियों ने भी वैक्सीन ट्रायल में लिया हिस्सा
पटना एम्स में चल रहे स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ट्रायल में आम लोगों के साथ विभागीय पदाधिकारी और कर्मचारियों में भी उत्साह दिख रहा है. मंगलवार को कुल 61 लोगों ने वैक्सीन का डोज लिया. वैक्सीन ट्रायल के लिए विभागीय पदाधिकारी भी आगे आ रहे हैं. कोरोना वैक्सीन के ट्रायल डोज लेने वाले सभी वाॅलेंटियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. मंगलवार को पटना एम्स में नालन्दा से 5, भोजपुर से 5, बक्सर से 4, कैमूर से 6, पटना और रोहतास से 4, 4 वाॅलेंटियर्सों ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज लिया.

इन वालेंटियर्स ने मंगलवार को वैक्सीन ट्रायल में लिया भाग

  • पटना से परिवहन विभाग मुख्यालय से अनिंद्य बेरा, आकाश जैन, गौतम मिश्रा और विपिन कुमार
  • बक्सर से राजेश कुमार, माया देवी, संजय कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार
  • भोजपुर से विद्या लक्ष्मी देवी, सविता मिश्रा, शारदा देवी, ज्योति सिंह, पूजा सिंह.
  • रोहतास से मदन मोहन मालवीय, अजीत कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, संदेश राम.
  • कैमूर से रूपक कुमार, रंजीत कुमार, बलेश राम, ललिता सिंह, वैद्यनाथ शर्मा
  • नालन्दा से दिनेश कुमार, बबलू कुमार, संजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, ऋषि कुमार.

For All Latest Updates

TAGGED:

Corona
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.