पटना : बिहार की राजधानी पटना में एयरपोर्ट पर फास्टैग से पार्किंग शुल्क वसूली होगी. इसकी शुरुआत बुधवार से पटना एयरपोर्ट के प्रवेश से की गई है. पटना एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर जो भी वाहन आएंगे फास्टैग के जरिए ही वहां एंट्री होगी. अगर उन्हें पार्किंग में गाड़ी को लगाना होगा तो पार्किंग शुल्क भी फास्टैग के जरिए ही उन्हें चुकता करना होगा. जिस वाहन में फास्टैग नहीं होगा, उनसे दोगुना पार्किंग शुल्क लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर लगेगी कैट-वन एप्रोच लाइट, कुहासे में भी उतर सकेंगे विमान
20 रुपये है पार्किंग शुल्क : पटना एयरपोर्ट पर पार्किंग का जो नियम है, उसके अनुसार अगर वाहन तीन मिनट के अंदर पीक एंड ड्रॉप कर बाहर निकल जाते हैं तो उन्हों कोई शुल्क नहीं देना होता है. वहीं अगर 3 मिनट से ज्यादा कोई भी वाहन पटना एयरपोर्ट के अंदर रह गया, तो उन्हें पार्किंग शुल्क 20 रुपया देना होता है. इसके बाद अगर आप वाहन को अंदर में पार्क करते हैं और 30 मिनट तक रुकते हैं तो 20 रुपये पार्किंग शुल्क के साथ 40 रुपया अतिरिक्त देना पड़ता है
पार्किंग नियम में कोई बदलाव नहीं : वाहनों के पार्किंग शुल्क के नियम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन अब पटना एयरपोर्ट पर फास्टैग के जरिए ही पार्किंग शुल्क वसूला जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ऐसी व्यवस्था पटना एयरपोर्ट पर शुरू कर दी है. आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोई संदिग्ध वाहन के साथ, एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश नहीं करे. इसको लेकर भी पूरी तरह से एयरपोर्ट अथॉरिटी एक्टिव नजर आ रही है.
सुरक्षा व्यवस्था की जा रही पुख्ता : एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार से लेकर एयरपोर्ट के अंदर तक कई सीसीटीवी कैमरे भी अलग से लगाए गए हैं, जो सिर्फ वहां के आने जाने वाले वाहन परिचालन की व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं. कुल मिलाकर देखें तो पटना एयरपोर्ट पर जो भी वाहन प्रवेश करेंगे उन्हें फास्टैग के जरिए पार्किंग शुल्क देना होगा. ऐसी व्यवस्था आज से शुरू कर दी गई है.