पटना: जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने पेट्रोल, डीजल और सब्सिडी वाले गैस के बढ़ते दाम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह सरकार दिन प्रतिदिन आम इंसान पर बोझ डालने का काम कर रही है.
यह भी पढ़ें - कन्हैया-अशोक की मुलाकात पर बोले नीतीश, 'वो हमसे भी पहले मिल चुके हैं'
'जिस तरह से दिन पर प्रतिदिन पेट्रोल, डीजल और सब्सिडी वाले गैस की दाम बढ़ती जा रही है. इससे अब आम जनता काफी परेशान है. जिसको देखते हुए अब हम सभी लोगों को एकजुट होकर, इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. यह सरकार बेरोजगार विरोधी है, युवा विरोधी और किसान विरोधी है. हम सबको एक होकर किसानों का साथ देना होगा.'- पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जाप
यह भी पढ़ें - पटना: अंतरराष्ट्रीय स्तर का भारोत्तोलन प्रशिक्षण केंद्र का हुआ स्थापना, बिहार के खिलाड़ियों को मिलेगी सभी सुविधा
'कई बैंकों को सरकार निजीकरण करने जा रही है. रिजर्व बैंक में पैसा खत्म होने के कारण अभी सरकार कई लोगों की नौकरी भी छीन ले जा रही है. सत्ता में आने से पहले कई विकास के वादे किए थे, लेकिन यह सरकार दिन प्रतिदिन आम इंसान पर बोझ डालने का काम कर रही है.'- पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जाप