ETV Bharat / state

यूपी में लोकतंत्र का घोंटा जा रहा गला, बिहार सरकार भी महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल- पप्पू यादव - Bihar Elections

पप्पू यादव ने हाथरस मामले में प्रधानमंत्री मोदी से राजधर्म का पालन करते हुए योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने योगी सरकार पर दुष्कर्म के आरोपियों को बचाने और प्रदेश में दलितों की आजादी छीनने का आरोप लगाया.

patna
patna
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 7:34 PM IST

पटनाः जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने शनिवार को देश में बेटियों के साथ हो रहे दुष्कर्म के खिलाफ सड़क पर उतरे. इस दौरान उन्होंने जंजीर व काला कपड़ा पहनकर और आंखों पर पट्टी बांधकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. पप्पू यादव ने कहा की देश में लोकतंत्र की चारों व्यवस्था डरी हुई है. मेरी मांग है की हरेक परिस्थिति में उच्च न्यायालय की निगरानी में हाथरस कांड की जांच हो.

स्पीडी ट्रायल की मांग
जाप अध्यक्ष ने हाथरस की घटना के लिए योगाी सरकार को आड़े हाथों लेने के साथ बिहार में हुई घटनाओं पर कहा कि बेटियां दहशत में जी रही हैं. उन्होंने भभुआ, बक्सर और गया में बेटियों के साथ हुए दुष्कर्म के मामलों की स्पीडी ट्रायल की मांग की. पप्पू यादव और उनके कार्यकर्ताओं ने जुर्म मत करो-जुर्म मत सहो, दलितों पर जुल्म बंद करो और योगी सरकार शर्म करो जैसे नारे लगाए.

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव

'योगी सरकार ने छीनी दलितों की आजादी'
पप्पू यादव ने इस अवसर पर कहा कि जदयू-भाजपा और महागठबंधन को सत्ता की चिंता है जबकि उनके गठबंधन पीडीए को देश के दलितों और लोकतंत्र बचाने की चिंता है. उन्होंने हाथरस मामले में प्रधानमंत्री मोदी से राजधर्म का पालन करते हुए योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. पप्पू यादव ने योगी सरकार पर दुष्कर्म के आरोपियों को बचाने और प्रदेश में दलितों की आजादी छीनने का आरोप लगाया.

'महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल रही बिहार सरकार'
जाप अध्यक्ष ने कहा कि हाथरस की घटना के खिलाफ पूरा देश सड़क पर है और यह लड़ाई आर-पार की होगी. पीडीए इसके लिए संघर्ष करता रहेगा. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होगी. महिलाओं पर नजर उठाने वालों की जगह जेल होगी. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार भी महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल रही है.

पटनाः जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने शनिवार को देश में बेटियों के साथ हो रहे दुष्कर्म के खिलाफ सड़क पर उतरे. इस दौरान उन्होंने जंजीर व काला कपड़ा पहनकर और आंखों पर पट्टी बांधकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. पप्पू यादव ने कहा की देश में लोकतंत्र की चारों व्यवस्था डरी हुई है. मेरी मांग है की हरेक परिस्थिति में उच्च न्यायालय की निगरानी में हाथरस कांड की जांच हो.

स्पीडी ट्रायल की मांग
जाप अध्यक्ष ने हाथरस की घटना के लिए योगाी सरकार को आड़े हाथों लेने के साथ बिहार में हुई घटनाओं पर कहा कि बेटियां दहशत में जी रही हैं. उन्होंने भभुआ, बक्सर और गया में बेटियों के साथ हुए दुष्कर्म के मामलों की स्पीडी ट्रायल की मांग की. पप्पू यादव और उनके कार्यकर्ताओं ने जुर्म मत करो-जुर्म मत सहो, दलितों पर जुल्म बंद करो और योगी सरकार शर्म करो जैसे नारे लगाए.

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव

'योगी सरकार ने छीनी दलितों की आजादी'
पप्पू यादव ने इस अवसर पर कहा कि जदयू-भाजपा और महागठबंधन को सत्ता की चिंता है जबकि उनके गठबंधन पीडीए को देश के दलितों और लोकतंत्र बचाने की चिंता है. उन्होंने हाथरस मामले में प्रधानमंत्री मोदी से राजधर्म का पालन करते हुए योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. पप्पू यादव ने योगी सरकार पर दुष्कर्म के आरोपियों को बचाने और प्रदेश में दलितों की आजादी छीनने का आरोप लगाया.

'महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल रही बिहार सरकार'
जाप अध्यक्ष ने कहा कि हाथरस की घटना के खिलाफ पूरा देश सड़क पर है और यह लड़ाई आर-पार की होगी. पीडीए इसके लिए संघर्ष करता रहेगा. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होगी. महिलाओं पर नजर उठाने वालों की जगह जेल होगी. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार भी महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.