पटनाः पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले हुए ज्वेलरी लूट कांड मामले में पीड़ित दुकानदार से मिलने पूर्व सांसद पप्पू यादव मुन्ना चक स्थित गार्डन ज्वेलर्स पहुंचे. जहां पीड़ित दुकानदार से उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली. उसके बाद मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने बिहार सरकार और पटना पुलिस पर जमकर निशाना साधा.
पीड़ित दुकानदार को दिलाया भरोसा
दरअसल, 2 दिनों पहले पटना के मुन्ना चौक इलाके में के गार्डन ज्वेलर्स में घुसे हथियारबंद अपराधियों ने 15 लाख रुपये की ज्वैलरी और 20 हजार रुपये कैश लूट लिए थे. इसी मामले को लेकर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पप्पू यादव मुन्ना चक पहुंचे. पप्पू यादव ने पीड़ित दुकानदार को जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करावाने का भरोसा दिलाया. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना की जमकर निंदा की.
पप्पू यादव ने कहा कि इन दिनों बिहार सरकार और उनकी पुलिस पूरी तरह से निरंकुश हो गई है. दिनदहाड़े हत्या के बल पर अपराधी लगातार अपराध कर रहे हैं. लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने में विफल साबित हो रही है.
मुन्ना चक इलाके में पुलिस चेक पोस्ट बनवाने की मांग
हाल के इस ज्वेलर्स लूट कांड की घटना को देखा जाए तो इस इलाके में बराबर चोरी होती रहती है. शिकायत करने पर भी पुलिस मुकम्मल जांच नहीं करती. कहीं ना कहीं यह पुलिस की असहजता को दर्शाता है. पप्पू यादव ने बिहार सरकार और पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से मुन्ना चक इलाके में एक पुलिस चेक पोस्ट बनवाने की मांग भी की है.