नई दिल्ली/पटना: कोविड-19 के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. इस कारण से बिहार और कई अन्य स्टेट के मजदूर दिल्ली में फंस गए है. उनलोगों की मदद के लिए जाप संरक्षक पप्पू यादव आगे आए हैं.
बता दें कि लॉकडाउन के बाद से दिल्ली में सारा कामकाज ठप पड़ा हुआ है. इससे दैनिक मजदूर बेरोजगार हो गए है. उनको खाने-पीने की काफी दिक्कत हो रही है. उनके पास पैसे भी नहीं हैं. कई राज्यों की सरकार दावा कर रही है कि दिल्ली में जितने भी उनके राज्य के मजदूर फंसे हुए हैं, उनके लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई है.
मजदूरों ने सुनाई आपबीती
फिर भी दिल्ली में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आवास पर हर दिन भारी संख्या में बिहार और अन्य राज्यों के मजदूर आते हैं. वो मदद की गुहार लगाते हैं. मजदूरों ने पप्पू यादव को बताया कि उन लोगों के लिए उनकी राज्य सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है. उसे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही इन मजदूरों ने पप्पू यादव से खाने के लिए अनाज देने की मांग की.
मजदूरों के लिए अनाज मुहैया करवा रहे पप्पू यादव
पप्पू यादव भी इन मजदूरों की हरसंभव मदद कर रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि हरेक दिन इन लोगों को अनाज मुहैया करवा रहे हैं. मेरी तरफ से जितना भी संभव हो सकेगा, मैं इन मजदूरों की उतनी सहायता करूंगा.