पटना: सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है. मंगलवार को सिर्फ एक दिन में 1,400 से लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बिहार भाजपा कार्यालय में 30 नेता और कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बावजूद भी सूबे में कुछ नेता अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं.
सूबे में कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव मिलन समारोह कर रहे हैं. पप्पू यादव मंच पर बिना मास्क लगाए अपने कार्यकर्ता के साथ भाषण देते नजर आए. लेकिन जब उनसे इसपर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वो लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. वहीं पप्पू यादव ने उल्टे सरकार को घेरते हुए कहा कि कोरोना की इस विकराल परिस्थिति के लिए केंद्र और राज्य सरकार जिम्मेवार है.
कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे सांसद
बता दें कि इस संक्रमण काल में भी पूर्व सांसद पप्पू यादव लगातार लोगों से मिल रहे हैं. साथ ही अपने मंदिरी आवास पर भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. वहीं जिस तरह से राज्य में कोरोना संक्रमण फैल रहा है, ऐसे में मिलन समारोह से इस वायरस के तेजी से फैलने की पूरी संभावना है.