पटना: बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. बिहार में महागठबंध के नेताओं और बीजेपी नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने धीरेंद्र शास्त्री पर बीजेपी और आरएसएस का एजेंट होने का आरोप लगाया है. पप्पू यादव ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री चमत्कार के नाम पर गरीबों को गुमराह करते हैं. उन्होंने बिहार सरकार से धर्मेंद्र शास्त्री पर बिहार में अंधविश्वास निवारण कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: 'बाबा आएं, हमें कोई दिक्कत नहीं.. लेकिन विवाद पैदा ना करें'- JDU विधायक
'जब खालिस्तान की मांग करने वाला देशद्रोही है तो हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले धीरेंद्र शास्त्री पर भी देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए. देश में लोकतंत्र है. बिहार में धीरेंद्र शास्त्री के यात्रा का विरोध नहीं करेंगे लेकिन लोगों से अपील करेंगे कि ऐसे चमत्कारी बाबा से दूर रहें'- पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जाप
गरीबों को गुमराह: पप्पू यादव ने कहा कि वह किसी संत के विरोधी नहीं हैं, लेकिन जो किसी पार्टी के एजेंडे पर चलते है उनका विरोध करते हैं. वह मोरारी बापू को एक अच्छा कथावाचक मानते हैं. क्योंकि वह चमत्कार पर कुछ नहीं बोलते हैं. जो संत होते हैं वह विज्ञान और मानव जीवन को बांधने का काम करते हैं. लेकिन कुछ लोग धर्म के नाम पर चमत्कार दिखाकर गरीबों को गुमराह करते हैं. बीजेपी और आरएसएस के एजेंडे पर काम करते हैं, उनका विरोध करते हैं.
सनातन संस्कृति के साथ खिलवाड़ः पप्पू यादव ने कहा कि जो लोग रामायण को गाली दे रहे हैं, जो लोग ब्राह्मण को बाहरी बता रहे हैं जो लोग इस्लाम के बारे में बुरा भला कह रहे हैं वह उन सभी का विरोध करते हैं. आज बजरंग दल का मुद्दा उठाया जा रहा है जबकि बजरंग दल की स्थापना जिसने कि वह विनय कटियार बलात्कार का आरोपी था. ऐसे में बजरंग दल को बजरंगबली से जोड़कर बीजेपी के लोग हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
अंधविश्वास की कोई जगह नहीं: पप्पू यादव ने कहा कि बिहार आर्यभट्ट की भूमि है. बिहार चरक की भूमि है. बिहार चाणक्य की भूमि है. बिहार बुद्ध और महावीर की भूमि है. इस भूमि पर अंधविश्वास की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की एक मंत्री ने अपने बेटे के नाम पर वीरेंद्र धाम बनाया है जहां पर बच्चों को मुफ्त शिक्षा दीक्षा दी जा रही है, जबकि मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम से अंधविश्वास फैलाया जा रहा है. बिहार को वीरेंद्र धाम की जरूरत है बागेश्वर धाम की नहीं.