पटना : जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सोमवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर बक्सर जिले में जमीन अधिग्रहण में बड़ा खुलासा (Pappu Yadav on Buxar dispute) किया है. प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बक्सर में 6 लेन सड़क के निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण मामले में 70 से 75 प्रतिशत पैसा का गबन किया गया है. उन्होंने बक्सर के तत्कालीन डीएम मुकेश कुमार की आत्महत्या मामले की सीबीआई की जांच कराने की भी मांग की.
इसे भी पढ़ेंः बक्सर लाठी चार्ज मामलाः बनारपुर पहुंचे पूर्व सांसद पप्पू यादव, सीआईडी जांच कराने की मांग
सीबीआई जांच की मांगः पप्पू यादव ने जल विद्युत परियोजना को लेकर भी गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका कहना था कि परियोजना का काम 75 प्रतिशत हो जाने के बावजूद अधिकांश लोगों को पैसा नहीं दिया गया. सिर्फ 35 प्रतिशत लोगों को भुगतान किया गया. एलएंडटी कंपनी से नेताओं ने पैसा लिया. उन्होंने परियोजना के काम से जुड़े पेटी कॉन्ट्रेक्टर की भी जांच कराने की मांग की. जमीन अधिग्रहण में लोगों ने पैसे का बंदरबांट किया गया. पप्पू यादव ने इस मामले में सीबीआई जांच करवाने की मांग की है.
जदयू और राजद में रारः वहीं महागठबंधन में जदयू और राजद के बीच रार पर पप्पू यादव ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को सलाह दी. सुधाकर सिंह और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रकरण पर कहा कि महागठबंधन को मजबूत बनाने के लिए ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ऐसे नेताओं पर जल्द कार्रवाई करें. पप्पू यादव ने कहा कि अगर गठबंधन को 2024 में सत्ता पाना है तो ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करना जरूरी है.
इसे भी पढ़ेंः Altercation in Mahagathbandhan: बयानबाजी से महागठबंधन में पड़ा डेंट, बड़ा सवाल.. कितने दिन रहेंगे साथ?
भाजपा के हाथों बिक जाने का आरोप : पप्पू यादव ने जगदानंद और शिवानंद को लेकर कहा कि ये लोग बीजेपी के हाथों बिक चुके हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव से अपील की है कि इन लोगों को जल्द से जल्द पार्टी से निकाल देना चाहिए. कांग्रेस से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की बात कही. उन्होंने कहा कि गेम और गोल का खेल जल्द बंद होना चाहिए, इससे महागठबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.