ETV Bharat / state

पटना: पंडारक की बेटी ने मैट्रिक परीक्षा में जिले में टॉप फाइव में बनाई जगह, बधाई का लगा तांता

राजकृत उच्च विद्यालय ग्वाशा शेखपुरा के शिक्षक सुमन ने बताया कि इस बच्ची ने टॉप फाइव में आकर स्कूल का नाम रौशन किया है. यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है. हम उसके सुंदर भविष्य की कामना करते हैं.

रुक्सार
रुक्सार
author img

By

Published : May 27, 2020, 10:27 AM IST

पटना: पंडारक प्रखण्ड के ग्वाशा शेखपुरा गांव निवासी किसान की पुत्री ने मैट्रिक परीक्षा में जिले में 456 अंक के साथ टॉप फाइव में जगह बनाकर इलाके का नाम रौशन किया है. रिजल्ट जारी होने के बाद रुक्सार के परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. उसके घर जाकर बधाई देने वालों का तांता लगा है. वहीं, पिता तनवीर असलम और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे मिठाई खिलाकर बधाई दी.

इंजीनियर बनना चाहती हैं रुक्सार
रुक्सार इस सफलता का श्रेय स्कूल से शिक्षकों के अलावा अपने चचेरे भाई और ताज क्लासेस के प्रोपराइटर ताज असलम को देती हैं. रुक्सार का कहना है कि वह आगे प्लस टू की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहती हैं. रुक्सार का कहना है कि उसके पिता किसान हैं. फिर भी घरवालों ने पढ़ाई-लिखाई में कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी. हमेशा उनका प्यार मिलता रहा. इस कारण वह मन लगाकर पढ़ती रही.

पटना
रुक्सार ने जिले में टॉप फाइव में बनाई जगह

स्कूल का नाम किया रौशन- शिक्षक
रुक्सार चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. बड़ी बहन सहला तनवीर, दूसरी आर्य तनवीर और तीसरे नंबर पर उसका भाई असलम जहांगीर है. उसके बाद वह चौथी नंबर पर हैं. ताज क्लासेज के प्रोपराइटर ने बताया कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. अभी फिलहाल वो कोचिंग क्लास चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि रुक्सार बहुत ही मेहनती है. वह खुद ही पढ़ाई-लिखाई को लेकर गंभीर थी. उन्होंने बताया कि वह अपने चचेरे भाई सहवाज असलम जो फिलहाल इंजीनियर है, उससे भी गाइडलाइंस लेती रहती थी.

पटना
परिवार में खुशी का माहौल

वहीं, राजकृत उच्च विद्यालय ग्वाशा शेखपुरा के शिक्षक सुमन ने बताया कि इस बच्ची ने टॉप फाइव में आकर स्कूल का नाम रौशन किया है. यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है. हम उसके सुंदर भविष्य की कामना करते हैं.

पटना: पंडारक प्रखण्ड के ग्वाशा शेखपुरा गांव निवासी किसान की पुत्री ने मैट्रिक परीक्षा में जिले में 456 अंक के साथ टॉप फाइव में जगह बनाकर इलाके का नाम रौशन किया है. रिजल्ट जारी होने के बाद रुक्सार के परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. उसके घर जाकर बधाई देने वालों का तांता लगा है. वहीं, पिता तनवीर असलम और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे मिठाई खिलाकर बधाई दी.

इंजीनियर बनना चाहती हैं रुक्सार
रुक्सार इस सफलता का श्रेय स्कूल से शिक्षकों के अलावा अपने चचेरे भाई और ताज क्लासेस के प्रोपराइटर ताज असलम को देती हैं. रुक्सार का कहना है कि वह आगे प्लस टू की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहती हैं. रुक्सार का कहना है कि उसके पिता किसान हैं. फिर भी घरवालों ने पढ़ाई-लिखाई में कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी. हमेशा उनका प्यार मिलता रहा. इस कारण वह मन लगाकर पढ़ती रही.

पटना
रुक्सार ने जिले में टॉप फाइव में बनाई जगह

स्कूल का नाम किया रौशन- शिक्षक
रुक्सार चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. बड़ी बहन सहला तनवीर, दूसरी आर्य तनवीर और तीसरे नंबर पर उसका भाई असलम जहांगीर है. उसके बाद वह चौथी नंबर पर हैं. ताज क्लासेज के प्रोपराइटर ने बताया कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. अभी फिलहाल वो कोचिंग क्लास चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि रुक्सार बहुत ही मेहनती है. वह खुद ही पढ़ाई-लिखाई को लेकर गंभीर थी. उन्होंने बताया कि वह अपने चचेरे भाई सहवाज असलम जो फिलहाल इंजीनियर है, उससे भी गाइडलाइंस लेती रहती थी.

पटना
परिवार में खुशी का माहौल

वहीं, राजकृत उच्च विद्यालय ग्वाशा शेखपुरा के शिक्षक सुमन ने बताया कि इस बच्ची ने टॉप फाइव में आकर स्कूल का नाम रौशन किया है. यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है. हम उसके सुंदर भविष्य की कामना करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.