पटनाः पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस और खनन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है. स्पेशल टीम ने पालीगंज थाना क्षेत्र के महाबलीपुर सोन नदी बालू घाट और रानी तालाब थाना क्षेत्र के लहलादपुर सोन नदी बालू घाट पर छापेमारी कर चार हाइवा को ओवर लोड बालू के आरोप में जब्त किया. जबकि महाबलीपुर सोन नदी बालू घाट से दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.
जिला खनन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सोन नदी से बालू का अवैध खनन कर परिवहन करने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर एक जांच टीम का गठन कर पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के सोन नदी बालू घाट पर पुलिस की सहयोग से छापेमारी की गई. रानीतलाब के लहलादपुर बालू घाट से ओवर लोड बालू परिवहन करते चार हाइवा को जब्त किया गया है. वहीं, पालीगंज थाना क्षेत्र के महाबलीपुर सोन नदी बालू घाट से दो ट्रैक्टर जब्त किए गए. पालीगंज थाना में एफआईआर दर्ज कर दोनों ट्रैक्टर को पालीगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
चालक और ट्रैक्टर मालिक पर एफआईआर
पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि खनन विभाग और पालीगंज पुलिस प्रशासन को सोन नदी से बालू के अवैध उठाव कि जानकारी मिली. बालू माफिया बेखौफ होकर अवैध उठाव कर रहे थे. खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में अवैध बालू खनन करते हुए दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. वहीं, खनन विभाग की तरफ से ट्रैक्टर चालक और मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.