अमृतसर/पटना: अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान रेेंजर्स ने बीएसएफ को एक भारतीय नागरिक लौटाया है. इस भारतीय नागरिक की पहचान बिहार की राजधानी पटना निवासी चंद्र राम को रूप में हुई. चंद्र राम 15 साल पहले गलती से पाकिस्तान की सीमा पार कर गए थे.
चंद्र राम करीब 15 साल पहले डेरा बाबा नानक सीमा से पाकिस्तान चले गए थे. यह उल्लेख किया जाना है कि चन्द्र राम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. चंद्र राम के परिवार ने 15 साल पहले पुलिस में उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चंद्र राम की दी हुई जानकारी के मुताबिक उनके घर वालों की पहचान की गई है.
पटना से अमृतसर पहुंचेंगे परिजन
पंजाब पुलिस प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण पाल सिंह ने कहा कि वह मानसिक परेशानी के कारण लगभग 15 साल पहले पाकिस्तान की सीमा को पार कर गया थे. आज, चंद्र राम को अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा बीएसएफ को सौंप दिया गया. उन्होंने कहा कि चंद्र राम के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है. गुरुवार को उनके परिजन चंद्र राम को लेने आएंगे. पटना से एक पुलिस अधिकारी भी परिजनों के साथ आएंगे.