पटना: राजधानी पटना में पैक्स अध्यक्ष पर रंगदारी मांगने के मामले में नया मोड़ सामने आया है, जहां पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार ने भी बिहटा थाना में आवेदन देकर पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. आवेदन में रौशन कुमार पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि उसने उससे चार लाख रुपये साल 2019 में उधार लिया था. जमीन के नाम पर पैसे लेने के बाद उसकी नियत बिगड़ गई और जब भी पैक्स अध्यक्ष उससे अपने बकाया पैसे की बात करता तो वह आजकल का बहाना बनाकर निकल जाता.
पैसे की लेन-देन का है ममला: श्रीचंदपुर में रात करीब सात बजे जब पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार ने रैशन को देखा तो अपने पैसे की मांग करने लगा, ये बात सुनते ही रौशन भड़क गया और उसने अध्यक्ष पर हमला बोल दिया. उसने दो-तीन लड़को को बुला कर पिस्टल पैक्स अध्यक्ष पर भिड़ा दिया. बीच-बचाव करते हुए मुकेश अपनी जान बचाकर वहां से किसी तरह भाग निकला.
पैक्स अध्यक्ष ने लगाया आरोप: वहीं पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार की रात जब वो बाजार से घर लौट रहा था, तब भगवतीपुर स्थित फार्म हाउस पर रोशन कुमार अपने कुत्ते को घुमा रहा था, तभी वो अपना बकाया पैसा मांगने पहुंचा गया. उसने पैक्स अध्यक्ष के साथ मारपीट की और जानलेवा हमला किया है. जिसे लेकर उसने भी अपनी ओर से बीच-बचाव किया. इसी दौरान रोशन कुमार ने अन्य कई लड़को को भी बुला लिया, जिसे देखकर मुकेश वहां से जान बचाकर भाग निकला.
पैक्स अध्यक्ष ने आरोपों ठहराया गलत: पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि "मामला रंगदारी का नहीं है, मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाया गया वह सरासर गलत है. मामला जमीन के पैसे का है जो 2019 का है. मैंने रोशन कुमार को जमीन के नाम पर 4 से 5 लाख रुपया दिया था और जमीन रजिस्ट्री को लेकर मैं काफी उस पर दबाव बना रहा था लेकिन वो जमीन नहीं दे रहा और ना ही पैसा लौटा रहा था, इसी को लेकर विवाद चल रहा है. इस संबंध में मैंने बिहटा थानाध्यक्ष से भी अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है और रोशन कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत की है."
जीमन के पैसे का है विवाद: वहीं इस संबंध में बिहटा थाना प्रभारी राम शंकर सिंह ने बताया कि "मामला रंगदारी का नहीं है, दो लोगों के बीच जमीन के पैसे के लेन-देन का विवाद है. दोनों तरफ से बिहटा थाना में आवेदन दिया गया है, जिस पर मामला दर्ज करते हुए, पुलिस पूरे आगे की जांच में जुट गई है."