पटना: बिहार की 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. बेलहर और सिमरी बख्तियारपुर में मतदान 4 बजे ही खत्म हो गया था. वहीं, समस्तीपुर लोकसभा और किशनगंज, दरौंदा और नाथनगर विधानसभा सीट पर 5 बजे तक मतदान हुआ. सिमरी बख्तियारपुर में 4 बजे तक 52.50% और बेलहर में 53.49% मतदान हुआ था. वहीं, 5 बजे तक कुल 49.90 प्रतिशत मतदान हुआ. 5 बजे तक समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 45% मतदान हुआ. वहीं, किशनगंज विधानसभा सीट पर 59.18%, दरौंदा में 42.20% और नाथनगर में 43.20% वोटिंग हुई.
- 5 बजे तक 49.90 प्रतिशत मतदान
- 4 बजे तक 47.14% मतदान
- 3 बजे तक 41.84 फीसदी मतदान
- 2 बजे तक 35 फीसदी मतदान
- 1 बजे तक 28 प्रतिशत वोटिंग
मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस विधानसभा उपचुनाव में हायाघाट मतदान केंद्र पर 2 घंटे की देरी से शुरू हुए मतदान के बाद कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली. कहीं-कहीं पर लोगों के द्वारा मतदान का विरोध भी किया गया. इस पर चुनाव आयोग ने बयान दिया कि बूथ पर वोटिंग हुई है, फिलहाल मतदाता नहीं पहुंचे हैं. खराब ईवीएम को बदलकर मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई. वहीं, मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे.
चुनाव में जनता ही मालिक- सीएम
विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव में जनता ही मालिक है. वहीं, इस उपचुनाव पर मंत्री श्याम रजक ने कहा कि सभी सीटों पर एनडीए की ही जीत होगी. चुनाव के दौरान सीवान से जदयू उम्मीदवार अजय सिंह ओर निर्दलिय उम्मीदवार व्यास सिंह के पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने पार्टी की प्रचार सामग्री से भरे थैले के साथ गिरफ्तार किया है.