पटनाः राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसकी रोकथाम के लिए सरकार कई जरूरी कदम उठा रही है. सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसी क्रम में राजधानी में महिलाओं की एक संस्था आधार महिला स्वावलंबी सहकारी समिति मास्क बनाने के साथ जरूरतमंदों में इसका मुफ्त वितरण भी कर रही है.
मास्क बनाने का काम
संस्था की संचालिका गीता जैन ने बताया कि बाजार में मास्क महंगे बिकने से गरीब जरूरतमंद को इसे नहीं खरीद पा रहे थे. इसे देखते हुए हमने अपनी ट्रेनिंग सेंटर में मास्क बनाने का काम शुरू किया. उन्होंने बताया कि 10 महिलाएं प्रतिदिन मास्क बनाने का काम करती हैं.
जरूरतमंदों के बीच वितरण
गीता जैन ने बताया कि महिलाओं को अपने घर का काम पूरा करने के बाद जो समय मिलता है उसमें वे मास्क बनाती हैं. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 3000 मास्क बनाकर हमने जरूरतमंदों के बीच वितरण मुफ्त में किया है. साथ ही जो खरीदना चाहते है उन्हें काफी उचित मूल्यों में यह उपलब्ध कराए जाते है.
बनाए जाते हैं कई तरह के मास्क
वहीं, मास्क निर्माण करने वाली महिला किरण देवी ने बताया कि हम कई तरीके का मास्क निर्माण करते हैं. जिसमें बच्चों के लिए अलग मास्क, डिजाइनर मास्क,रंग बिरंगे मास्क आदी शामिल हैं. लेकिन फिलहाल कोशिश है कि अधिक से अधिक मास्क बनाकर जरूरतमंदों की मदद की जाए.