पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में प्रधानमंत्री आवास योजना घोटाला और मनरेगा जॉब कार्ड मामले को लेकर विपक्ष जमकर हंगामा किया. भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने कहा कि इस मामले पर सरकार को जवाब देना होगा. गौरतलब है कि बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. दोनों सदनों में विपक्ष लगातार विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम किया है.
ये भी पढे़ं- Bihar politics: विधानसभा अध्यक्ष के निष्कासन की धमकी पर BJP भड़की, 'डिप्टी CM के इशारों पर कर रहे हैं काम'
बीजेपी पार्षदों का हंगामा : बिहार विधान परिषद में बीजेपी के सदस्य प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा जॉब कार्ड में घोटाला का आरोप लगाया है. बीजेपी पार्षदों ने मांग किया है की इस मुद्दे पर सरकार को जवाब देना होगा. बीजेपी के सदस्यो ने कहा की मनरेगा के जॉब कार्ड के पैसे में बड़ा घोटाला हुआ है. 39 लाख मनरेगा मजदूर के काम का पैसा कहां गया. इस मामले को लेकर बीजेपी के सदस्यो ने परिषद में भारी हंगामा किया.
"मनरेगा में हुआ है घोटाला" : बीजेपी विधान पार्षद निवेदिता सिंह ने आरोप लगाया की प्रधानमंत्री आवास के तहत ऐसे लोगों को आवास दिया गया है जो इसकी पात्रता नही रखते थे. आखिर क्या कारण है की जिन्हें आवास की जरूरत नहीं है, उसे आवास मिला है. प्रधानमंत्री आवास के पैसे को बिहार सरकार ने अन्य मद में खर्च किया है. वो भी सदन को बताना होगा. बिहार में 39लाख मनरेगा जॉब कार्ड के पैसे कहां गए. अभी तक मजदूरी क्यों नही दी गई है?. इसका जवाब सरकार को देना होगा.
"सरकार नहीं दे रही जवाब" : बीजेपी विधान पार्षद निवेदिता सिंह ने कहा कि- "जबतक सरकार सदन में ऐसे मुद्दे पर जवाब नही देगी तब तक सदन की कार्रवाई को भी नही चलने देंगे. सदन में विपक्ष की बात को नहीं सुना जा रहा है. सरकार विपक्ष की बातों को दबा रही है. जनता देख रही है की किस तरह से सरकार बिहार को चल रही है. समय आने पर जनता जवाब देगी."