ETV Bharat / state

दिल्ली में मतदान से ठीक पहले CBI की कार्रवाई पर विपक्ष ने उठाए सवाल, बीजेपी ने दिया ये जवाब

राजद विधायक विजय प्रकाश का कहना है कि देश में सीबीआई का कोई वजूद ही नहीं रह गया है. केंद्र सरकार अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से इसका बेजा इस्तेमाल करती है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 5:33 PM IST

पटनाः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी की गिरफ्तारी पर बिहार में भी बवाल मच गया है. इस घटना पर सियासी बयानबाजी होने लगी है. विपक्ष ने केंद्र सरकार पर सीबीआई के बेजा इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा कि यह गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित लगती है.

'विरोधियों को तंग करती है केंद्र सरकार'
कांग्रेस नेता हर कुरजा ने कहा कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों को सीबीआई, ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से परेशान कर रही है. सरकार के खिलाफ बोलने वालों को जेल भेजने की कोशिश की जाती है. लेकिन जब मामला कोर्ट पहुंचता है तो आरोपी बरी हो जाते हैं. बीजेपी तत्काल बदनाम कर लाभ लेने की कोशिश करती है.

पेश है रिपोर्ट

'सीबीआई का बेजा इस्तेमाल'
राजद विधायक विजय प्रकाश का कहना है कि भारत में सीबीआई का कोई वजूद ही नहीं रह गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित लगती है. जनता सब समझ रही है.

'जनता के भरोसे को तोड़ी दिल्ली सरकार'
विरोधियों के आरोप पर बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि जो काम केजरीवाल के मनमाफिक नहीं होता है उस पर आरोप लगाना उनकी नियति है. यही आम आदमी पार्टी ईवीएम पर आरोप लगाकर बीजेपी की जीत पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती थी. लेकिन 2015 में जब ईवीएम से उन्हें जीत मिली तो वे चुप हो गए.

  • मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है. यह अधिकारी मेरे ऑफ़िस में बतौर OSD भी तैनात था. सीबीआई को उसे तुरंत सख़्त से सख़्त सजा दिलानी चाहिए. ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने ख़ुद पिछले 5 साल में पकड़वाए है.

    — Manish Sisodia (@msisodia) February 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मनीष सिसोदिया का ट्वीट
बता दें कि गुरुवार देर रात सीबीआई ने दिल्ली के एक जीएसटी अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय में बतौर ओएसडी भी तैनात थे. गिरफ्तारी की खबर सामने आने के बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीटर पर लिखा कि सीबीआई को इसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवानी चाहिए.

पटनाः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी की गिरफ्तारी पर बिहार में भी बवाल मच गया है. इस घटना पर सियासी बयानबाजी होने लगी है. विपक्ष ने केंद्र सरकार पर सीबीआई के बेजा इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा कि यह गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित लगती है.

'विरोधियों को तंग करती है केंद्र सरकार'
कांग्रेस नेता हर कुरजा ने कहा कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों को सीबीआई, ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से परेशान कर रही है. सरकार के खिलाफ बोलने वालों को जेल भेजने की कोशिश की जाती है. लेकिन जब मामला कोर्ट पहुंचता है तो आरोपी बरी हो जाते हैं. बीजेपी तत्काल बदनाम कर लाभ लेने की कोशिश करती है.

पेश है रिपोर्ट

'सीबीआई का बेजा इस्तेमाल'
राजद विधायक विजय प्रकाश का कहना है कि भारत में सीबीआई का कोई वजूद ही नहीं रह गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित लगती है. जनता सब समझ रही है.

'जनता के भरोसे को तोड़ी दिल्ली सरकार'
विरोधियों के आरोप पर बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि जो काम केजरीवाल के मनमाफिक नहीं होता है उस पर आरोप लगाना उनकी नियति है. यही आम आदमी पार्टी ईवीएम पर आरोप लगाकर बीजेपी की जीत पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती थी. लेकिन 2015 में जब ईवीएम से उन्हें जीत मिली तो वे चुप हो गए.

  • मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है. यह अधिकारी मेरे ऑफ़िस में बतौर OSD भी तैनात था. सीबीआई को उसे तुरंत सख़्त से सख़्त सजा दिलानी चाहिए. ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने ख़ुद पिछले 5 साल में पकड़वाए है.

    — Manish Sisodia (@msisodia) February 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मनीष सिसोदिया का ट्वीट
बता दें कि गुरुवार देर रात सीबीआई ने दिल्ली के एक जीएसटी अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय में बतौर ओएसडी भी तैनात थे. गिरफ्तारी की खबर सामने आने के बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीटर पर लिखा कि सीबीआई को इसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवानी चाहिए.

Intro:सब हेड...
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी की गिरफ्तारी पर मचा बवाल। विपक्ष ने लगाया आरोप सीबीआई का बेजा इस्तेमाल कर रहा केंद्र सरकार।

दिल्ली में मतदान के 24 घंटे के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की एचडी की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तारी सीबीआई द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में किया गया। विपक्ष इस गिरफ्तारी को राजनीतिक बदला कह रहा। हालांकि मनीष सिसोदिया ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कानून को अपना काम करना चाहिए।



Body:बिहार के राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस गिरफ्तारी को अपने-अपने नजरिए से देखना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता हर कुरजा का मानना है कि वर्तमान केंद्र सरकार अपने विरोधियों को सीबीआई, ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा परेशान कर रही है। मनीष सिसोदिया के ओएसडी की गिरफ्तारी इसका उदाहरण है। वर्तमान मोदी सरकार के खिलाफ जो भी अपनी आवाज बुलंद करता है उसे जेल जाने के लिए तैयार रहना चाहिए। लेकिन जब मामला कोर्ट में पहुंचता है तो सभी बेगुनाह बड़ी हो जाते हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी सिर्फ बदनाम कर फायदा उठाना चाहती है।
वहीं राजद विधायक विजय प्रकाश का कहना है कि सीबीआई का आप कोई वजूद ही नहीं बचा है। वर्तमान केंद्र सरकार जिस तरह से चाहती है इसका बेजा इस्तेमाल कर रही है। लेकिन अब दिल्ली की जनता को तय करना है कि वह इस तरह की सरकार चाहती है।


Conclusion:वही विरोधियों के आरोप पर भाजपा प्रवक्ता अजीत चौधरी कहते हैं कि जो काम केजरीवाल के मनमाफिक हो वह ठीक और जो उनके मनमाफिक ना हो तो उस पर आरोप लगाने लगते हैं। दिल्ली की जनता ने बहुत उम्मीद से आम आदमी पार्टी की सरकार को बहुमत दिया था। लेकिन वे भी भ्रष्टाचारियों के साथ मंच साझा कर दिल्ली की जनता का विश्वास तोड़ दिये है। यही आम आदमी पार्टी ईवीएम पर आरोप लगाकर भारतीय जनता पार्टी के जीत पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती थी। लेकिन जब इस ईवीएम से उन्हें जीत मिली तो वे इस पर कुछ इस तरह का टिप्पणी नहीं करते थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.