पटनाः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी की गिरफ्तारी पर बिहार में भी बवाल मच गया है. इस घटना पर सियासी बयानबाजी होने लगी है. विपक्ष ने केंद्र सरकार पर सीबीआई के बेजा इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा कि यह गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित लगती है.
'विरोधियों को तंग करती है केंद्र सरकार'
कांग्रेस नेता हर कुरजा ने कहा कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों को सीबीआई, ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से परेशान कर रही है. सरकार के खिलाफ बोलने वालों को जेल भेजने की कोशिश की जाती है. लेकिन जब मामला कोर्ट पहुंचता है तो आरोपी बरी हो जाते हैं. बीजेपी तत्काल बदनाम कर लाभ लेने की कोशिश करती है.
'सीबीआई का बेजा इस्तेमाल'
राजद विधायक विजय प्रकाश का कहना है कि भारत में सीबीआई का कोई वजूद ही नहीं रह गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित लगती है. जनता सब समझ रही है.
'जनता के भरोसे को तोड़ी दिल्ली सरकार'
विरोधियों के आरोप पर बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि जो काम केजरीवाल के मनमाफिक नहीं होता है उस पर आरोप लगाना उनकी नियति है. यही आम आदमी पार्टी ईवीएम पर आरोप लगाकर बीजेपी की जीत पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती थी. लेकिन 2015 में जब ईवीएम से उन्हें जीत मिली तो वे चुप हो गए.
-
मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है. यह अधिकारी मेरे ऑफ़िस में बतौर OSD भी तैनात था. सीबीआई को उसे तुरंत सख़्त से सख़्त सजा दिलानी चाहिए. ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने ख़ुद पिछले 5 साल में पकड़वाए है.
— Manish Sisodia (@msisodia) February 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है. यह अधिकारी मेरे ऑफ़िस में बतौर OSD भी तैनात था. सीबीआई को उसे तुरंत सख़्त से सख़्त सजा दिलानी चाहिए. ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने ख़ुद पिछले 5 साल में पकड़वाए है.
— Manish Sisodia (@msisodia) February 7, 2020मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है. यह अधिकारी मेरे ऑफ़िस में बतौर OSD भी तैनात था. सीबीआई को उसे तुरंत सख़्त से सख़्त सजा दिलानी चाहिए. ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने ख़ुद पिछले 5 साल में पकड़वाए है.
— Manish Sisodia (@msisodia) February 7, 2020
मनीष सिसोदिया का ट्वीट
बता दें कि गुरुवार देर रात सीबीआई ने दिल्ली के एक जीएसटी अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय में बतौर ओएसडी भी तैनात थे. गिरफ्तारी की खबर सामने आने के बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीटर पर लिखा कि सीबीआई को इसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवानी चाहिए.