पटनाः 17वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है. सत्र से पहले विपक्ष ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए यह साफ कर दिया है कि हम सरकार को रोजगार के मुद्दे पर घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जो वादे सरकार ने चुनाव में किए हैं उन्हें वह कैसे पूरा करते हैं, इस पर हमारी कड़ी नजर रहेगी.
'3 महीने से ज्यादा नहीं चलेगी सरकार'
भाई वीरेंद्र ने कहा कि सरकार ने जो 19 लाख रोजगार का वादा किया है, उसे जल्द से जल्द पूरा करना होगा और इस मुद्दे पर हम सरकार को सदन में घेरेंगे. राजद नेता ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर सत्र से पहले ही एक मंत्री नप चुके हैं और अब मुख्यमंत्री की बारी है. यह सरकार 3 महीने से ज्यादा नहीं चलने वाली है.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा सत्र के लिए सरकार तैयार, विपक्ष के हर सवाल का देगी जवाब: श्रवण कुमार
'स्थाई नौकरी की सरकार से करेंगे मांग'
संविदा पर बहाली को लेकर भी विपक्ष काफी आक्रामक है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि आखिर सरकार संविदा पर बहाली क्यों करेगी. स्थाई नौकरी क्यों नहीं देगी. हम स्थाई नौकरी की मांग सरकार से करेंगे और संविदा प्रथा को खत्म करने की मांग भी करेंगे.
वहीं, आरजेडी नेता ने शिक्षकों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की बात कही है. बिहार में लाखों नियोजित शिक्षक कई सालों से 'समान काम समान वेतन' की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे को चुनाव में राजद ने प्रमुखता से उछाला था, जिसे बड़ा समर्थन मिला था.