पटना: पूरा प्रदेश इन दिनों बाढ़ की समस्या से जूझ रहा है. इस प्राकृतिक आपदा का असर आम जनजीवन के साथ-साथ बिहार की राजनीति पर भी पड़ रहा है. बिहार में बाढ़ की तबाही को लेकर सियासी दलों ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
राजद ने खड़े किए सवाल
बाढ़ से हो रहे नुकसान पर राजद और कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. त्रासदी का ठीकरा नीतीश सरकार के ऊपर फोड़ते हुए विपक्ष ने सरकार की तैयारियों पर सवाल खड़ा किया है. राजद नेता सुबोध कुमार ने कहा है कि नीतीश सरकार की तैयारियां महज कागजों पर ही हैं, करोड़ों का घोटाला किया गया है.
विपक्ष के तंज पर सत्ता पक्ष का पलटवार
राजद नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि सरकार ने ऐसा काम किया कि सब पानी की तेज धार में बह गए. हालांकि, विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी और जदयू ने पलटवार भी किया है. बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए. सरकार अपना काम कर रही है. इधर जदयू नेता दिलीप चौधरी ने भी विपक्षी पार्टियों से धैर्य रखने की अपील की है.