पटनाः शिक्षकों पर लाठीचार्ज के विरोध में विधानसभा के अंदर आरजेडी ने जबरदस्त नारेबाजी की. विधानसभा के बाहर आरजेडी और कांग्रेस के सदस्य काफी देर तक नारेबाजी करते रहे. जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो सदन के अंदर भी इस मुद्दे को उठाया गया. वहीं, माले के सदस्यों ने बाढ़ के मुद्दे पर बिहार को आपदा ग्रस्त घोषित करने की मांग की.
बेल में पहुंचकर करते रहे नारेबाजी
सदन में विरोध कर रहे आरजेडी ने सरकार पर शिक्षकों के दमन का आरोप लगाया. आरजेडी के सदस्य पहले सदन के बाहर और फिर सदन के अंदर भी जमकर नारेबाजी की. जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो बेल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. राजद के भोला यादव ने कहा कि लाठी गोली की सरकार नहीं चलने वाली है. वहीं, कांग्रेस के अजीत शर्मा ने भी कहा कि हम इस मुद्दे पर सरकार को मजबूती के साथ घेरेंगे.
नहीं चलने देंगे सदन की कार्रवाई
मालूम हो कि गुरुवार को शिक्षकों पर जबरदस्त लाठीचार्ज हुआ था, जब वह अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. अब आरजेडी इसे मुद्दा बना रही है. आरजेडी के नेताओं ने कहा कि शिक्षकों पर हुई लाठीचार्ज का हम विरोध करते हैं और सदन को नहीं चलने देंगे.