पटना: राजधानी पटना के पालीगंज के बेरर गांव निवासी बालू कारोबारी देवराज कुमार की हत्या के 6 दिन के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और सांसद रामकृपाल यादव शुक्रवार की शाम मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे, जहां मृतक के भाइयों से उन्होंने मुलाकात की. साथ ही मृतक की पत्नी से भी घटना को लेकर तमाम जानकारी ली और उन्हें न्याय का भरोसा भी दिलाया. नेताओं ने कहा कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.
ये भी पढ़ेंः Sand Trader Murdered In Patna : पटना में बालू कारोबारी की हत्या, फॉर्च्यूनर रुकवाकर मारी गोली
मृतक के परिवार से मिले विजय सिन्हाः नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने घटना को लेकर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा और पालीगंज डीएसपी को फोन लगाया और पूरी घटना की जानकारी ली और साथ ही परिवार की जो भी मांगे थीं, उनको लेकर वरीय अधिकारी से बात भी की. इधर मृतक के परिवार से मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार और भ्रष्ट पदाधिकारी पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह से इन दिनों बिहार में शासन और भ्रष्ट पदाधिकारियों के संरक्षण में अपराधिक घटनाएं हो रही हैं ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. देवराज जैसे लड़के की हत्या वो भी थाना के सामने हुई यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.
"वर्तमान बिहार सरकार हत्या का दौर चला रही है. अपराधों का राज कायम हो चुका है आए दिन बिहार में अपराध हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं. शासन और भ्रष्ट पदाधिकारियों के संरक्षण में अपराधिक घटनाएं हो रही हैं ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है"- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
'बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म' : वहीं स्थानीय भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि अपराधियों का शासन के साथ मिलकर यह कार्य किया जा रहा है. पूरी तरह से बिहार में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है. एक निर्दोष देवराज की हत्या हुई और आज एक बार फिर जमीन कारोबारी की हत्या रूपसपुर इलाके में हो चुकी है पटना राजधानी में आए दिन दो चार हत्या हो रही हैं, लेकिन नीतिश कुमार चुपचाप तमाशा देख रहे हैं देवराज की हत्या हुवे छ दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक घटना में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी तक नहीं हुई है.
कारोबारी की गोली मारकर की गई थी हत्याः गौरतलब है कि बीते पांच नंबर की देर रात पटना जिले के रानीतलाब थाना के पास कनपा पुल चौक के पास बालू कारोबारी देवराज कुमार की अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना उस वक्त हुई थी, जब देवराज अपने भाई पिंटू को थाना से छुड़ाकर वापस पटना लौट रहा था. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी के शिकायत पर एक आरोपी अजय यादव को गिरफ्तार तो किया लेकिन परिजन अभी भी न्याय की गुहार लगा रहे हैं. घटना के बाद परिवार में डर का माहौल है.