ETV Bharat / state

दुष्कर्म के बढ़ते मामलों पर बोला विपक्ष- चिट्ठी लिखने से नहीं बनेगा काम, सख्त कानून बनाए सरकार

राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि देश में बेटियों के साथ क्या कुछ हो रहा है? यह सभी देख रहे हैं. केंद्र की सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए.

पटना
पटना
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 12:37 PM IST

पटना: दुष्कर्म की घटनाएं देशभर में सुर्खियों में है. इसको लेकर बयानबाजी तेज हो गयी है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि प्रदेश में ऐसी घटनाओं के आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. इससे भयमुक्त माहौल बनेगा.

मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में जिस तरह से बक्सर, गोपालगंज, समस्तीपुर और दरभंगा में एक के बाद दुष्कर्म की घटना हुई है. पुलिस को ऐसी घटनाओं में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए थी. राज्य में अपराधियों के बीच पुलिस का डर समाप्त हो गया है. रविशंकर प्रसाद के चिट्ठी लिखने से कुछ नहीं होगा. एनडीए सरकार छोटे-छोटे मुद्दों पर भी तो कानून में बदलाव कर देती है. इस मुद्दे पर भी कठोर कानून बनाने की जरूरत है.

मदन मोहन झा और विजय प्रकाश का बयान

'सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए'
वहीं, राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि चिट्ठी का बहाना बनाकर केंद्र सरकार मामले को दबाना चाहती है. देश की जनता को केंद्र सरकार दिग्भ्रमित करने में लगी है. सिर्फ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. लेकिन देश में बेटियों के साथ क्या कुछ हो रहा है? यह सभी देख रहे हैं. केंद्र की सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बदले की भावना से किया गया न्याय इंसाफ नहीं : सीजेआई

कानून मंत्री के बयान पर राजनीति
बता दें कि केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि इस तरह के मामले की सुनवाई 2 महीने में समाप्त हो जाए. इसके लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखेंगे. वहीं, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बोबडे ने न्याय प्रक्रिया पर ही सवाल उठा दिया. बोबडे ने कहा कि न्याय प्रक्रिया काफी धीमी है.

पटना: दुष्कर्म की घटनाएं देशभर में सुर्खियों में है. इसको लेकर बयानबाजी तेज हो गयी है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि प्रदेश में ऐसी घटनाओं के आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. इससे भयमुक्त माहौल बनेगा.

मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में जिस तरह से बक्सर, गोपालगंज, समस्तीपुर और दरभंगा में एक के बाद दुष्कर्म की घटना हुई है. पुलिस को ऐसी घटनाओं में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए थी. राज्य में अपराधियों के बीच पुलिस का डर समाप्त हो गया है. रविशंकर प्रसाद के चिट्ठी लिखने से कुछ नहीं होगा. एनडीए सरकार छोटे-छोटे मुद्दों पर भी तो कानून में बदलाव कर देती है. इस मुद्दे पर भी कठोर कानून बनाने की जरूरत है.

मदन मोहन झा और विजय प्रकाश का बयान

'सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए'
वहीं, राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि चिट्ठी का बहाना बनाकर केंद्र सरकार मामले को दबाना चाहती है. देश की जनता को केंद्र सरकार दिग्भ्रमित करने में लगी है. सिर्फ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. लेकिन देश में बेटियों के साथ क्या कुछ हो रहा है? यह सभी देख रहे हैं. केंद्र की सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बदले की भावना से किया गया न्याय इंसाफ नहीं : सीजेआई

कानून मंत्री के बयान पर राजनीति
बता दें कि केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि इस तरह के मामले की सुनवाई 2 महीने में समाप्त हो जाए. इसके लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखेंगे. वहीं, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बोबडे ने न्याय प्रक्रिया पर ही सवाल उठा दिया. बोबडे ने कहा कि न्याय प्रक्रिया काफी धीमी है.

Intro:बलात्कार की घटनाओं पर देश का माहौल पूरी तरह से बदला हुआ है। जिस तरह एक के बाद एक लगातार बलात्कार की घटनाएं हो रही है उससे जनता के बीच इस को लेकर अलग-अलग रहा है और विचार सुनने को मिल रहा है। पिछले दिनों जिस तरह से हैदराबाद में बलात्कार के 4 आरोपियों को इन काउंटर के दौरान पुलिस ने मौत के घाट उतार दिया उसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। इस बीच केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बयान दिया है कि वे इस तरह के मामले की सुनवाई 2 महीने में समाप्त हो जाए इसके लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखेंगे।


Body:वही चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद अरविंद बोबडे के बयान ने न्याय प्रक्रिया पर ही सवाल उठा दिया है। बोबडे ने कहा कि न्याय प्रक्रिया काफी धीमा है। इन तमाम बयान के बीच विपक्ष सरकार पर हमला कर रही है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा कहते हैं कि बिहार में जिस तरह से बक्सर, गोपालगंज, समस्तीपुर और दरभंगा में एक के बाद एक बलात्कार की घटना हुई है वह शर्मनाक है। राज्य में अपराधियों के बीच पुलिस का डर समाप्त हो गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं कि जिस तरह से हैदराबाद में त्वरित निर्णय लिया गया उसके बाद अपराधियों के बीच डर का माहौल बना है। लेकिन बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है।
उन्होंने रविशंकर प्रसाद के चिट्ठी लिखने वाले बयान पर कहा कि इससे कोई निजात नहीं मिलेगा।


Conclusion:उन्होंने कहा कि सरकार छोटे-छोटे मुद्दों पर भी तो कानून में बदलाव कर देती है। तो बलात्कार जैसे जघन्य और बड़े मामले पर कानून में बदलाव क्यों नहीं कर रही।
राजद विधायक विजय प्रकाश का मानना है कि चिट्ठी का बहाना बनाकर केंद्र सरकार मामले को दबाना चाहती है। देश की जनता को केंद्र सरकार दिग्भ्रमित करने में लगी है। सिर्फ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर सरकार अपना पीठ थपथपा रही है। लेकिन देश के वीडियो के साथ क्या कुछ हो रहा है या सभी देख रहे हैं। केंद्र की सरकार को चिट्ठी लिखने और बयानबाजी से बचना चाहिए और सख्त कानून बनाना चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.