पटना: राज्य सरकार के जल जीवन हरियाली मिशन को लेकर सीएम नीतीश कुमार मानव श्रृंखला बनाने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री का दावा है कि यह मानव श्रृंखला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगी. इसको लेकर विपक्ष हमलावर है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, आरजेडी ने इसे ढकोसला कहा है.
दरअसल, शराबबंदी का संदेश देने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने 21 जनवरी 2017 को बिहार में सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाई थी. उसके बाद 21 जनवरी 2018 को दहेज बंदी के समर्थन में भी मानव श्रृंखला बनाई गई. अब नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली के लिए जनवरी माह में मानव श्रृंखला बनाने की घोषणा कर चुके हैं. उनका कहना है कि इस बार की श्रृंखला पिछले सभी रिकार्ड तोड़ देगी.
'सरकारी धन का दुरुपयोग करते हैं नीतीश कुमार'
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश के इस फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सत्ता की आड़ में सरकारी धन का दुरुपयोग करते हैं. जीतन राम मांझी ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि शराबबंदी कितनी सफल है, पहले सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. अपने मुंह मियां मिट्ठू नहीं बनना चाहिए.
मीडिया में बने रहना चाहते हैं सीएम नीतीश- आरजेडी
वहीं, आरजेडी ने भी नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि खबरों में बने रहने के लिए नीतीश कुमार मानव श्रृंखला बनाते हैं. आरजेडी प्रवक्ता ने सवाल करते हुए पूछा कि शराबबंदी के समय भी मानव श्रृंखला बनी थी, उसकी जमीनी हकीकत बताएं. शराबबंदी धरातल पर तो नहीं दिख रही है.
जेडीयू ने आरोपों को बताया अनर्गल बयानबाजी
विपक्ष के सवाल पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि विपक्ष मुद्दा विहीन है. प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं जमीनी स्तर पर दिख रही हैं. विपक्ष अनर्गल बयानबाजी करता है. तथ्य दिखाने पर उनके पास जवाब नहीं रहता है. विपक्ष को आंकड़ों पर गौर करना चाहिए ना कि फालतू की बयानबाजी करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: मानव श्रृंखला पर मांझी को BJP का जवाब- आपको है सिर्फ अपने परिवार की चिंता
क्या मानव श्रृंखला में शामिल होगा विपक्ष?
बता दें कि 2020 में सीएम नीतीश कुमार मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी कर रहे हैं. जल जीवन हरियाली योजना के लिए यह श्रृंखला बनाई जाएगी. जिस पर विपक्ष ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है. ऐसे में सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि क्या सरकार इस मानव श्रृंखला में विपक्ष को साथ खड़ा कर पाएगी?