पटना: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस आम बजट को पेश करेंगी. बात करें बिहार की, तो आने वाले आम बजट से युवा और महिलाएं बड़ी आस लगाए बैठी हैं. ईटीवी भारत ने इस बाबत युवाओं से बात की है.
बजट 2020-21 के बारे में महिलाओं ने कहा कि बजट से युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में आस है. ज्यादा से ज्यादा निवेश हो और रोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा मिले, इसके लिए सरकार को ध्यान देना चाहिए. समस्याओं के बारे में बताते हुए आम लोगों ने कहा कि धीरे-धीरे रोजगार कम हो रहा है. इसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए.
महिलाओं ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि सरकार को महिला सुरक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए. इसके लिए अलग से बजट निर्धारित हो. कई महिलाओं ने जनसंख्या नियंत्रण पर भी बात की. उन्होंने कहा कि 2 से ज्यादा बच्चों वालों पर टैक्स लगाने का कानून सरकार को बनाना चाहिए. रसोई की बात की जाए तो महिलाओं ने कहा कि वित्त मंत्री को ऐसा बजट बनाना चाहिए जिससे कि किचन पर महंगाई की मार न पड़े. इसका ध्यान रखा जाए.
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार
वहीं, युवाओं ने मांग करते हुए कहा कि शिक्षा-स्वास्थ्य के साथ रोजगार पर सरकार को खासा ध्यान रखना चाहिए. इस सरकार के कार्यकाल में 4 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं. यानी कि उनकी नौकरी गयी है इसलिए रोजगार पर विशेष ध्यान देना चाहिए. वहीं कुछ छात्रों का कहना था कि अगर सरकार शिक्षा के क्षेत्र में काम करे, तो सभी का फायदा होगा. प्राइवेट शिक्षा का, जो हाल है वह किसी से छिपा हुआ नहीं है. गरीब लोग को पढ़ना आसान नहीं रह गया है. अगर लोग पढ़ेंगे नहीं, तो रोजगार कैसे करेंगे. इसलिए सरकार को शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए.