पटना: 5 जुलाई को देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी. ऐसा माना जा रहा है कि वित्त मंत्री विभिन्न क्षेत्रों में मंदी , एनबीएफसी संकट, वैश्विक चिंताओं और बढ़ते एनपीए से निपटने और अर्थव्यवस्था को पुनः जीवित करने के लिए कई घोषणा कर सकती हैं. आने वाले आम बजट को लेकर महिलाएं क्या सोचती हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत में पटना की कुछ महिलाओं से उनके किचन में जाकर राय जानी.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में महिलाओं ने कहा कि देश में पहली बार संसद पटल पर महिला वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी. इसको लेकर हम महिलाओं को उनसे काफी उम्मीदें हैं. महिलाओं ने साफ तौर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की है कि उनके रसोई गैस के मूल्य में कटौती की जाए. साथ ही खाद्य पदार्थों में भी कटौती हो. इसके साथ-साथ किचन में रोजाना की तरह अपना खाना बना रही महिलाओं ने साफ तौर से कहा कि कभी-कभार वह अपने परिवार के साथ रेस्टोरेंट में खाने का लुफ्त उठाने भी चली जाती है. ऐसे में उन्होंने वहां के बिल में जीएसटी जैसे प्रवधान में कटौती करने की राय रखी.
'मेकअप में मिले छूट'
वहीं दूसरी और गृहणियों ने अपने मेकअप के सामानों के दरों में में कटौती की मांग वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की है. गृहणियों ने यह उम्मीद जताई है कि आने वाला बजट महिलाओं के हित में होगा क्योंकि देश की पहली महिला वित्त मंत्री इस बार संसद के पटल पर बजट पेश करेंगी. इसको लेकर महिलाओं में भी खासा उम्मीदें दिख रही हैं.