पटना: दीपावली और छठ के बाद पटना से दिल्ली लौटना हो तो फिर ट्रेनों के बारे यह जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है. दरअसल त्यौहार समाप्त होने के बाद लगभग ट्रेनों में काफी पहले से ही सीटें फुल है. बिहार के बाहर रहने वाले लोग अपने कामकाज के लिए वापस लौटने लगते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन के तरफ से छठ पूजा के बाद यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए दरभंगा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर के रास्ते जयनगर एवं आनंद विहार के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रही है.
जयनगर आनंद विहार छठ स्पेशल ट्रेन: स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर से 5 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को गाड़ी संख्या 05557 जयनगर आनंद विहार छठ स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह प्रत्येक मंगलवार को जयनगर से 6:00 बजे खुलकर 6:28 बजे मधुबनी 7:20 बजे दरभंगा 8:25 बजे समस्तीपुर 9:45 बजे मुजफ्फरपुर 10:40 बजे हाजीपुर रुकते हुए अगले दिन 5:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
आनंद विहार बुधवार को चलेगी छठ स्पेशल: वहीं गाड़ी संख्या 05558 आनंद विहार जयनगर छठ स्पेशल गाड़ी 22 नवंबर से 6 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार से 7:30 बजे खुलकर अगले दिन एक 1: 10 बजे हाजीपुर 2:10 बजे मुजफ्फरपुर 3:20 बजे समस्तीपुर 4:40 बजे दरभंगा 5:30 बजे मधुबनी रुकते हुए 6:30 बजे जयनगर पहुंचेगी.छठ पूजा स्पेशल ट्रेन अप एंड डाउन दिशा मैं उपरोक्त स्टेशनों के साथ छपरा, गोरखपुर, बस्ती,गोंडा ,सीतापुर, मुरादाबाद ,गाजियाबाद स्टेशनों पर भी रुकेगी. इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच और एसएलआर के दो कोच लगाए जाएंगे.