पटना: राजधानी पटना में ऑटो चालक संभल कर वाहन चलाएं. पुलिस अब ऑटो चालकों पर निगरानी करना शुरू कर दी है. पटना में यातायात नियम पालन करवाने के लिए लगातार यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. शहर में जगह-जगह कैमरे लगाए गए हैं. जिससे यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है. आपराधिक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने फरमान जारी किया है. जिसमें ऑटो चालकों को ऑटो पर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, थाने का नाम लिखवाना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें: दिन प्रतिदिन बढ़ रही वाहनों की संख्या, ट्रैफिक पुलिस के पदों का नहीं हो रहा है सृजन
"चालक जहां-तहां ऑटो खड़े कर देते हैं. जिससे जाम की समस्या भी उत्पन्न होती है. इसे देखते हुए राजधानी पटना के विभिन्न जगहों पर ऑटो चालकों का भी ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है. सभी ऑटो चालकों को निर्देश भी दिया गया है कि अपने-अपने रूट में ऑटो चलाएं और जहां-तहां ऑटो खड़ा ना करें." -पूरण झा, ट्रैफिक एसपी, पटना
अब कट जाएगा ऑनलाइन चालान: अगर नो पार्किंग में वाहन खड़ा करते हैं तो उनका भी ऑनलाइन चालान काटा जाएगा. राजधानी पटना में 25000 ऑटो चलते हैं. इन्हीं में से कई ऑटो चालकों के द्वारा लूटपाट की घटना के साथ-साथ यातायात के नियमों का भी उल्लंघन किया जाता है. जिसको देखते हुए यातायात पुलिस के द्वारा सभी ऑटो चालकों को यह निर्देश दिया कि ऑटो पर ऑटो चालक का नाम एवं मोबाइल नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर लिखे. वहीं स्थानीय थाने को यह सूचना देना होगा कि आप किस रूट में ऑटो चला रहे हैं.
यातायात पुलिस तैयार कर रही डाटाबेस: वहीं यातायात पुलिस के द्वारा डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. जिससे यह पता चल सकेगा कि किस रूट में कितने ऑटो चल रहे हैं. सभी ऑटो चालकों का मोबाइल नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस तथा रजिस्ट्रेशन नंबर यातायात पुलिस के पास मौजूद रहेगा. जिस रूट का परमिट है. इस रूट में ऑटो चलना अनिवार्य होगा. यातायात पुलिस के द्वारा नई पहल भी की गई है जो ऑटो चालक नियम के साथ ऑटो चलाएंगे उन्हें महीने के लास्ट में पुरस्कृत भी किया जाएगा.
यात्री, चालक का नंबर रखें अपने पास: वहीं यात्रियों को भी सलाह दी गई है कि ऑटो में सवार होने से पहले चालक का नाम पता मोबाइल नंबर जरूर देख लें, हो सके तो मोबाइल से उसका फोटो भी खींच ले. यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है कि पिछले 6 महीने के अंदर कई ऑटो चालकों के द्वारा यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. हालिया दिनों में ही कोतवाली थाने की पुलिस के द्वारा ऑटो लिफ्टर गैंग को पकड़ा गया था. जिनके पास से काफी मात्रा में पैसे और सोने चांदी के जेवरात मिले थे.