पटना: त्यौहार का सीजन आते ही बिहार में शराब माफिया काफी सक्रिय हो जाते हैं. लिहाजा, राज्य में गैरकानूनी तौर पर शराब की खेप पहुंच रही है. वहीं पुलिस भी इस पर रोक लगाने के लिए छापेमारी कर रही है. राजधानी पटना में भी एक ट्रक को गुप्त सूचना के आधार पर बाईपास थाना क्षेत्र के कर्मलीचक स्थित NH 30 पर एक ट्रक को पकड़ा गया. जिसमें करीब 89 कार्टन में 768 लीटर विदेशी शराब (Liquor Recovered In Patna) मिली है. इस दौरान पुलिस ने चार शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान: बेगूसराय में पुलिस के हत्थे चढ़े 102 शराबी
सीमेंट के बोरे के नीचे विदेशी शराब: पटनासिटी एएसपी रजीव रंजन (Patna City ASP Rajeev Ranjan) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बाईपास थाना क्षेत्र के कर्मलीचक स्थित NH30 के पास पुलिस ने औरंगाबाद से आ रहे ट्रक को पकड़ा. ट्रक की तलाशी लेने पर सीमेंट के बोरे के नीचे विदेशी शराब के कार्टन मिले. उन्होंने बताया कि पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद छापेमारी के लिए एक टीम गठित कर मौके पर भेजा गया था.
चार शराब तस्कर मौके से गिरफ्तार: इस मामले में चार शराब तस्कर को गिरफ्तार (Four Liquor Smugglers Arrested In Patna) किया गया है. जिनसे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. आरोपी के पास से बरामद चार मोबाइलों की भी जांच चल रही है. शराब की खेप पटना में किसे डिलीवर करनी थी, इसकी सूचना अब तक नहीं मिली है.
बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून लागू है. बावजूद इसके राज्य में शराब की खरीद-बिक्री का अवैध धंधा जारी है. प्रशासन इस पर रोक लगाने के लिए छापेमारी से लेकर टेक्नोलॉजी की भी मदद ले रही, लेकिन शराब माफिया राज्य भर में सक्रिय हैं. ऐसे में सभी जिलों में शराब माफिया और पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
"गुप्तचर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एनएच 30 पर शराब लदा एक ट्रक खड़ा है. सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया. टीम ने जब घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक की जांच की तो उसमें विदेशी शराब के कार्टन मिले. करीब 768 लीटर शराब मिली है. इसमें चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है" -रजीव रंजन, एएसपी, पटनासिटी
यह भी पढ़ें: पटना में देसी शराब के साथ 18 लोग गिरफ्तार, जेल भेजने की तैयारी