ETV Bharat / state

नीतीश सरकार का फैसला- स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की एक तिहाई सीटें छात्राओं के लिए होंगी रिजर्व - Chief Minister Nitish Kumar

राजगीर में बन रहे स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की एक तिहाई सीटें छात्राओं के लिए रिजर्व होंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए निर्देश दिया है. नीतीश ने कहा कि इससे खेल के क्षेत्र में छात्राओं की भागीदारी बढ़ेगी.

Chief Minister Nitish Kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 8:25 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राजगीर में बन रहे स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की एक तिहाई सीटें छात्राओं के लिए रिजर्व रखने का निर्देश दिया है. बुधवार को मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के संबंध में प्रस्तावित विधेयक का प्रस्तुतीकरण दिया गया.

यह भी पढ़ें- अनलॉक-2 का ऐलान आज: पार्क, जिम, दुकानें खोलने पर होगा फैसला, जानें 16 जून से और क्या बदलेगा

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव वंदना किनी ने बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट-2021 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के संबंध में प्रस्तावित विधेयक के कुछ बिन्दुओं पर और गहन विचार- विमर्श करने की आवश्यकता है.

नीतीश ने कही ये खास बातें

  • स्पोर्टस यूनिवर्सिटी में नामांकन में न्यूनतम एक तिहाई सीट छात्राओं के लिए आरक्षित की जाए. इससे स्पोर्ट्स की तरफ छात्राएं और अधिक प्रेरित होंगी और उनकी संख्या भी बढ़ेगी.
  • स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित हो जाने से राज्य में खेलों को काफी बढ़ावा मिलेगा और बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सकेगा.
  • हमलोगों को काम करने का मौका मिला है, विकास के कई कार्य करने के साथ-साथ खेलों को प्रोत्साहित करने के लिये भी कई कदम उठाये गए हैं.
  • राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा है.
  • राजगीर में स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्माण कराया जा रहा है, जहां खेलों में रूचि रखने वाले छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा और स्पोर्ट्स के विभिन्न आयामों की जानकारी दी जाएगी.
  • स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित हो जाने से राज्य में खेलों को काफी बढ़ावा मिलेगा. छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें- नीतीश सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकता लालू परिवार: उमेश सिंह कुशवाहा

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राजगीर में बन रहे स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की एक तिहाई सीटें छात्राओं के लिए रिजर्व रखने का निर्देश दिया है. बुधवार को मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के संबंध में प्रस्तावित विधेयक का प्रस्तुतीकरण दिया गया.

यह भी पढ़ें- अनलॉक-2 का ऐलान आज: पार्क, जिम, दुकानें खोलने पर होगा फैसला, जानें 16 जून से और क्या बदलेगा

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव वंदना किनी ने बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट-2021 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के संबंध में प्रस्तावित विधेयक के कुछ बिन्दुओं पर और गहन विचार- विमर्श करने की आवश्यकता है.

नीतीश ने कही ये खास बातें

  • स्पोर्टस यूनिवर्सिटी में नामांकन में न्यूनतम एक तिहाई सीट छात्राओं के लिए आरक्षित की जाए. इससे स्पोर्ट्स की तरफ छात्राएं और अधिक प्रेरित होंगी और उनकी संख्या भी बढ़ेगी.
  • स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित हो जाने से राज्य में खेलों को काफी बढ़ावा मिलेगा और बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सकेगा.
  • हमलोगों को काम करने का मौका मिला है, विकास के कई कार्य करने के साथ-साथ खेलों को प्रोत्साहित करने के लिये भी कई कदम उठाये गए हैं.
  • राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा है.
  • राजगीर में स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्माण कराया जा रहा है, जहां खेलों में रूचि रखने वाले छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा और स्पोर्ट्स के विभिन्न आयामों की जानकारी दी जाएगी.
  • स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित हो जाने से राज्य में खेलों को काफी बढ़ावा मिलेगा. छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें- नीतीश सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकता लालू परिवार: उमेश सिंह कुशवाहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.